Top 5 This Week

Related Posts

Justice DY Chandrachud: डीवाई चंद्रचूड़ होंगे भारत के 50 वें मुख्य न्यायधीश

Justice DY Chandrachud: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को देश का नया चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया नियुक्त किया गया है। चंद्रचूड़ देश के 50 वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया होंगे। वह वर्तमान में सीजीआई जस्टिस यूयू ललित की जगह लेंगे। चंद्रचूड़ की नियुक्ति 9 नवंबर से प्रभावी होगी। मौजूदा सीजेआई यूयू ललित के 65 साल की आयु पूरी कर लेने पर सेवानिवृत्त हो जाने के 1 दिन बाद 9 नवंबर को जस्टिस चंद्रचूड़ प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे।

कानून मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि संविधान के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए माननीय राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के जज डॉक्टर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को देश का प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया है यह नियुक्ति 9 नवंबर 2022 से प्रभावी होगी जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त होंगे।

जस्टिस चंद्रचूड़ से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का जन्म 11 नवंबर 1959 को हुआ था। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का पूरा नाम जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ है।दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए ऑनर्स करने के बाद न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस लॉ सेंटर से एलएलबी की डिग्री ली और अमेरिका के हार्वर्ड लॉ स्कूल से जूरिडिकल साइंस में डॉक्टरेट तथा एल एल एम की डिग्री हासिल की उन्होंने उच्चतम न्यायालय और मुंबई हाईकोर्ट में वकालत की और मुंबई विश्वविद्यालय में संविधानिक कानून के अतिथि प्रोफेसर भी रहे। वह इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं मई 2016 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में जज बनाया गया था वह सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा सेटिंग जज है वह सबरीमाला श्याम लिंग का आधार और अयोध्या से जुड़े मामलों की सुनवाई में भी शामिल रहे हैं।

पिता भी रह चुके हैं CJI

उनके पिता जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ भी सीजेआई रह चुके हैं। वह देश के सोलवे सीजेआई थे। वाई वी चंद्रचूड़ के नाम सबसे लंबे समय तक 1978 से लेकर 1985 तक सीजेआई रहने का रिकॉर्ड है। उनके रिटायरमेंट के 37 साल बाद उनके बेटे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ उसी पद पर नियुक्त होंगे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ पिता के दो बड़े फैसलों को भी एससी में पलट चुके हैं वह बेबाक फैसलों के लिए जाने जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles

Sponsored Banner