Amit shah in Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सियासी संग्राम शुरु होने में बस कुछ ही घंटों का फ़ासला बचा है… बुधवार( 18 सितंबर) को पहले चरण का रण होगा.. जिसके लिए सभी दल पूरी ताक़त से जुटे हुए हैं… ज़ुबानी जंग तीखी होती जा रही है… शनिवार को पीएम मोदी ने डोडा से हुंकार भरी तो आज अमित शाह किश्तवाड़ पहुंचे.. अमित शाह ने साफ कहा कि जब तक बीजेपी है तब तक 370 की वापसी का ख़्वाब.. ख़्वाब ही रह जाएगा… आतंकवाद को इतना नीचे दफ़्न कर देंगे कि उसे वापस लाने में सात पुश्तें भी बर्बाद हो जाएंगी…
अमित शाह के तेवर आज बेहद हमलावर दिखे
अमित शाह ने गांधी-अब्दुल्ला और मुफ़्ती परिवार को ओपन चैलेंज किया.. उन्होंने कहा कि ये चुनाव 370 हटाने और लगाने वालों के बीच का चुनाव है.. जम्मू कश्मीर में भी डबल इंजन की सरकार को ज़रूरी बताते हुए अमित शाह ने बीजेपी को जिताने की अपील की… अमित शाह के तेवर आज बेहद हमलावर दिखे… विरोधियों पर उन्होंने एक के बाद एक बड़े हमले किए… उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जम्मू कश्मीर को काफी आगे ले जाना चाहते हैं.. और पिछले कुछ सालों में इसका ट्रेलर दुनिया देख भी चुकी है…
10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में होने जा रहे हैं चुनाव
18 सितंबर को जम्मू कश्मीर में पहले चरण का मतदान होना है… ऐसे में बीजेपी एक तरफ़ तो दूसरी तरफ़ कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का अलायंस मैदान में है… महबूबा मुफ़्ती की पीडीपी अकेले ताल ठोंक रही है… 5 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को आर्टिकल 370 से आजादी दिलाई… दस साल बाद जम्मू कश्मीर में चुनाव होने जा रहे हैं.. सियासी पंडितों को भी मानना है कि ये चुनाव मोदी और शाह के लिए साख का सवाल है… ऐसे में जन्नत में कौन मारेगा बाज़ी इसका पता तो आठ अक्टूबर को चलेगा..