Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Jacqueline Fernandez :पटियाला हाउस कोर्ट से जैकलीन फर्नांडीज को राहत , अभिनेत्री की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ी

Jacqueline Fernandez : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलिबुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किले कम होने का नहीं ले रही है हालांकि कोर्ट से उन्हें अभी राहत है। उनकी अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने आज यानी 22 नवंबर को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया है। पिछली बार की तरह ही  इस बार भी जैकलीन फर्नांडीज वकीलों वाले आउटफिट में कोर्ट पहुंची थीं। आपको बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखऱ से जुड़ी 200 करोड़ की ठगी मामले में चल रही ईडी जांच में जैकलीन सह आरोपी हैं।

वहीं आपको बता दें ईडी ने जैकलीन के बेल का विरोध किया है। ताजा अपडेट के मुताबिक ईडी ने जैकलीन द्वारा दायर की गई बेल का विरोध करते हुए कहा है कि वे 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दखल दे सकती है

ईडी ने जैकलीन पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का लगाया आरोप

जानकारी तो ये भी सामने आ रही है कि जैकलीन की रेगुलर बेल के खिलाफ दायर किए गए ईडी के जवाब में बड़ा खुलासा हुआ है। ईडी का कहना है कि जैकलीन ने जांच के दौरान सबूतों के साथ छेड़छाड़ किया था। जैकलीन ने अपने मोबाइल से डेटा डिलीट किया था। उन्होंने जांच के दौरान देश छोडकर फरार होने की कोशिश भी की थी। लेकिन एलओसी जारी होने के कारण वो ऐसा करने में कामयाब नहीं होसकीं। ईडी ने ये भी बताया है कि जैकलीन ने कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया। ईड का मुताबिक जैकलीन का बर्ताव जांच के दौरान ठीक नहीं रहा है। वो सबूतों और गवाहों को भी नुकसान पहुंचा सकती है। इन्हीं खास दलीलों के साथ ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर जैकलीन को बेल दिए जाने का विरोध किया है।

सुकेश चंद्रशेकर ने जैक्लीन के पक्ष में लिखा लेटर

दूसरी तरफ महाठग सुकेश चंद्रशेखऱ ने अपने वकील को लेटर लिखा है। इस लेटर में सुकेश ने कहा है कि जैकलीन का 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कोई हाथ नहीं है। एक्ट्रेस को मिले सारे गिफ्ट और पैसे उनके रिश्ते का हिस्सा थे। सुकेश ने ये भी कहा है कि 200 करोड़ उन्हें रैनबेक्सी के पूर्व मालिक की पैरवी करने के लिए दिए गए थे।

जानकारी के मुताबिक सुकेश जैकलीन का दिल जीतने के लिए महंगे तोहफे उन्हें देता था । जैकलीन भी सुकेश के साथ प्यार में पागल थीं यहां तक कि जैकलीन तो सुकेश से शादी करने का सपना भी देखने लगी थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles