आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 54 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही लखनऊ की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है। अब टीम के लिए हर आने वाला मैच करो या मरो की स्थिति जैसा बन गया है। मुंबई द्वारा दिए गए 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की पूरी टीम 20 ओवर में 161 रन पर सिमट गई।
टीम की कमजोरी उसके मध्यक्रम की असफलता रही है। शुरुआती तीन बल्लेबाजों पर ही सारा भार टिका हुआ है, जबकि मिडिल ऑर्डर लगातार फ्लॉप रहा है। इसका खामियाजा हार के रूप में टीम को भुगतना पड़ रहा है।
इस सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये में खरीदे गए) का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है। अब टीम के मेंटर जहीर खान ने पंत की कप्तानी की तारीफ तो की है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठाते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह दी है।
पंत का बल्ला खामोश, कप्तानी दमदार
जहीर खान ने कहा, “कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत शानदार हैं। वह टीम के हर सदस्य को सहज महसूस कराते हैं और रणनीति बनाने में पूरी सक्रियता से काम कर रहे हैं। मैं इसकी गारंटी दे सकता हूं।”
हालांकि जहीर ने साफ तौर पर कहा कि बल्लेबाज के रूप में पंत को अब प्रदर्शन दिखाना ही होगा। पंत ने अब तक इस सीजन में 10 मैचों में सिर्फ 110 रन बनाए हैं, जिनमें छह बार वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। उनकी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली गई 63 रन की एकमात्र अर्धशतकीय पारी को छोड़ दें, तो बाकी प्रदर्शन बेहद फीका रहा है। हालिया मैच में भी वह पार्ट-टाइम स्पिनर विल जैक्स की गेंद पर सस्ते में आउट हो गए।
जहीर का भरोसा: बल्ले से भी चमकेंगे पंत
जहीर ने कहा, “कप्तानी के रूप में पंत ने सभी कसौटियों पर खुद को साबित किया है। अब मध्यक्रम में टीम को उनसे बड़ी पारियां चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि वह जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे। मैं इसे दबाव की बात नहीं मानता, बल्कि यह बस सही समय का इंतजार है।”
मयंक यादव की वापसी से उम्मीदें
जहीर खान ने तेज गेंदबाज मयंक यादव की भी प्रशंसा की, जो चोट से वापसी के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे। मयंक ने मुंबई के खिलाफ 40 रन देकर दो विकेट झटके — उन्होंने रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
हालांकि उनकी गेंदबाजी की रफ्तार पहले जैसी तेज (150+ किमी/घंटा) नहीं रही और वे 140 किमी/घंटा के आसपास गेंदबाजी कर रहे थे। इस पर जहीर ने कहा, “लंबे समय बाद वापसी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। मयंक का खेल में टिके रहना और चार ओवर फेंकना ही बड़ी बात है। जैसे-जैसे वह और मैच खेलेंगे, उनकी गति और लय में भी सुधार आएगा