Daniel Vettori Sunrise Hyderabad: आईपीएल के अगले सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने टीम में अहम बदलाव किए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ट्विटर पर इस बदलाव की जानकारी दी गई है। बता दें कि, आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद ने हेड कोच ब्रायन लारा की छुट्टी कर दी है। उनकी जगह टीम ने टीम ने न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर डेनियल विटोरी को हेड कोच बनाया है। बता दें कि ,आईपीएल 2023 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
सनराइजर्स ने सोशल मीडिया के ज़रिए जनकारी दी
सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर डेनियल विटोरी के हेड कोच बनाने की जानकारी दी है। इस पोस्ट में लिखा है कि, हमारा ब्रायन लारा के साथ 2 साल का अनुबंध खत्म हो गया। आपने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जो योगदान दिया उसके लिए शुक्रिया। हम आपके आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। गौरतलब है कि ब्रायन लारा सनराइजर्स हैदराबाद के साथ और बल्लेबाजी को जुड़े थे।
पीछले साल अंक तालिका में निचले पायदान पर थी टीम
आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का पूरे सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। वहीं इस सीजन में टीम अंक तालिका में भी सबसे निचले पायदान पर रही थी। टीम ने पूरे सीजन में महज 4 मुकाबले में जीत पाई थी। यही वजह है कि टीम ने इस बार अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो, पिछले साल टीम के निराशाजनक प्रदर्शन से मैनेजमेंट ने ब्रायन लारा को आगे साथ नहीं रखा है। उनकी जगह डेनियल विटोरी पर दांव खेला है।
कई टीमों के साथ काम कर चुके हैं डेनियल विटोरी
वहीं डेनियल विटोरी की बात करें तो वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कोचिंग कर चुके हैं। इसके अलावा डेनियल ऑस्ट्रेलियाई टीम के असिस्टेंट कोच का जिम्मा भी संभाल चुके हैं। आईपीएल में साल 2014 से 2018 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच रहे। फिलहाल डेनियल विटोरी द हंड्रेड में बर्मिंघम के कोच है। गाैरतलब है कि, डेनियल विटोरी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल भी चुके हैं।