भारत को हमेशा से अविष्कारों और जुगाड़ों का देश कहा जाता है। यहाँ रहने वाले लोग हर एक समस्या में कुछ न कुछ जुगाड़ कर अपने हर काम को आसानी से निपटा लेते हैं । ऐसा ही एक वीडियो आजकल इंटरनेटर पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देख लोग भावुक हो रहे हैं । इस वीडियो में दिख रहा है कि मां कैसे आभाव में भी अपने बच्चों के खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है ।
मां की ममता और जिम्मेदारी को देख भावुक हुए लोग
वायरल वीडियो में एक मां अपने बच्चे को एक साइकिल पर बैठा कर सड़क पर साइकिल चलाती नज़र आ रही है, इस वीडियो में माँ ने अपने बच्चे को बैठने के लिए अलग तरह का जुगाड़ किया है। उन्होंने अपने साइकिल के कैरियर पर एक छोटी सी कुर्सा लगाई है , जिससे उसका बच्चा आराम से बैठ सके और गिरे नहीं। वीडियो में साफ – साफ दिख रहा है बच्चा भी आराम से बैठ कर साइकिल की सवारी का आनंद ले रहा है।
उद्योगपति हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
महिला जिस सड़क से जा रही है उसी सड़क से गुजर रहे एक कार सवार ने इस खूबसूरत दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया । ट्विटर पर काफी सक्रिय रहने वाले देश के मशहूर उद्योगपति ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा कि ” एक माँ अपने बच्चे के लिए क्या नहीं करेगी “9 सेकंड की क्लिप से पता चलता है कि जीवन में किसी भी चीज से निपटने के लिए आपको बस एक रचनात्मक सोच की जरुरत है।
वीडियो सोशल मीडिया परतेजी से वायरल
माँ की ममता और जिम्मेदारी से भरे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहें हैं। एक माँ की इनोवेशन को देख कर यूजर जम कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं । एक यूजर ने लिखा “शानदार इनोवेशन ,इतनी आरामदायक पिछली सीट ” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ” सभी इनोवेशन की जननी एक माँ और बच्चे को खुश रखने के उसके इनोवेटिव प्रयासों से शुरू होती है”।अभी तक इस वीडियो को एक मिलियन्स से ज्यादा बार देखा जा चुका है साथ ही चारों तरफ मां की वाहवाही हो रही है ।