India vs Srilanka World Cup: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीए टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए श्रीलंकाई टीम को 302 रनों से हरा दिया है। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम को महज 55 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। मोहम्मद शमी ने 5 जबकि सिराज ने 3 विकेट अपने नाम किए।भारत ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
शुभमन गिल ने खेली तूफ़ानी पारी
भारत ने आज शानदार बल्लेबाजी करते हुऐ 357 रन बनाए और श्रीलंकाई टीम को 358 रनों का लक्ष्य दिया। भारत के तरफ़ से शुभमन गिल ने 91 रनों की पारी खेली वहीं विराट कोहली ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 94 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने तुफानी बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली। भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच 189 रनों की साझेदारी हुई।
श्रीलंका के 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए
358 रनों की भारी भरकम स्कोर को चेस करने उतरी श्रीलंकाई टीम पहले ओवर के पहली गेंद पर ही जसप्रीत बुमराह के हाथों पहली विकेट गवां दी। इसके बाद कोई भी बालेबाज टिक नहीं सका। श्रीलंका की टीम 22 रनों पर 7 विकेट गवां चुकी थी। उसके 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए। जबकि 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। वहीं भारत के तरफ़ से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। वहीं सिराज को 3 विकेट मिला। जबकि बुमराह और जडेजा को 1-1 विकेट मिला।