INDIA Alliance Nitish Kumar: नीतीश कुमार की नाराजगी के बीच बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार को विपक्षी दलों के गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है और इसका ऐलान मुंबई में होने वाले विपक्षी दलों के अगले बैठक में किया जा सकता है। बता दें कि, कल बेंगलुरु में विपक्ष के 26 दलों के नेताओं ने आगामी चुनाव को लेकर गठबंधन पर मंथन किया था। जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने गठबंधन के नाम का ऐलान किया। मलिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, हमारे गठबंधन का नाम ‘INDIA’ (इंडियन डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलाइंस) रखा गया है।इसी दौरान उन्होंने कहा था कि संयोजक पद पर फैसले के लिए 11 सदस्य कोआर्डिनेशन टीम का गठन किया जाएगा। वहीं संयोजक तथा सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला करेगी।
बता दें कि 17 और 18 जुलाई को विपक्षी दलों की बेंगलुरु में दूसरी बैठक हुई थी। जिसमें देश भर की 26 पार्टियां शामिल हुई थी। इससे पहले पटना में हुई पहली बैठक में 15 विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया था।
नीतीश-लालू प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही लौटे पटना
बता दें कि, मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक विपक्षी दलों की गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रखने पर नीतीश कुमार नाराज है। खबर के मुताबिक नीतीश कुमार ने ‘INDIA’ शब्द में D शब्द को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की, उनका कहना था कि D फॉर डेमोक्रेटिक नहीं होना चाहिए, ये शब्द NDA में भी है कुछ अलग होना चाहिए। साथ ही खबर यह भी है कि गठबंधन का नाम अंग्रेजी में रखने को लेकर भी नीतीश कुमार सहमत नहीं थे। वहीं नीतीश कुमार, लालू यादव और तेजस्वी यादव विपक्षी दलों के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी मौजूद नहीं रहे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो नीतीश कुमार गठबंधन के नाम को लेकर नाराज हो गए जिसे लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही पटना लौट गए।
कल एनडीए ने भी किया शक्ति प्रदर्शन
वहीं पिछले 2 दिनों से बेंगलुरु में चल रहे देश की 26 विपक्षी पार्टियों की बैठक के जवाब में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए ने भी कल यानि 18 जुलाई को अपना शक्ति प्रदर्शन किया। दिल्ली के होटल अशोका में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बैठक में एनडीए के लगभग 38 घटक दलों के नेता शामिल हुए। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ये बैठक एनडीए का शक्ति प्रदर्शन था