Hemant Soren Row: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जमीन घोटोले में ED के कब्जे में हैं।लगभग एक सप्ताह से सोरेन ED के हिरासत में हैं। ED उनसे पूछ-ताछ कर रही है। पिछले दिनों उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था और अपने सबसे विश्वसनीय सहयोगी चंपाई सोरेन को सीएम बनाना पड़ा था। अब उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने भावुक पोस्ट की है। आज हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की शादी की 18 वीं सालगिरह है। इस पर उन्होंने हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है। X पर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, झारखण्ड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमन्त जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया।
‘मैं एक वीर झारखण्डी योद्धा की जीवन साथी हूं’
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, झारखण्ड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमन्त जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा।आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमन्त जी परिवार के बीच नहीं हैं। बच्चों के साथ नहीं हैं। विश्वास है वो इस षड्यंत्र को हरा विजेता बनकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे।मैं एक वीर झारखण्डी योद्धा की जीवन साथी हूं। आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी। हेमन्त जी की तरह ही विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी।
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि, जिस जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई वो सेना की जमीन से जुड़ा हुआ मामला है।इसमें फर्जी नाम-पता के आधार पर जमीन की खरीद बिक्री हुई थी। इस मामले में रांची नगर निगम द्वारा केस दर्ज करवाया गया था। ईडी ने इसी केस के आधार पर ECIR रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। जांच एजेंसी ने 4.55 एकड़ जमीन की खरीद बिक्री का खुलासा किया था।इसके अलावा आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जे को ED की तरफ से हेमंत सोरेन को पूछ-ताछ को लेकर बार-बार समन किया गया। अब तक दस समन भेजे जा चुके हैं।वहीं इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।वहीं ED ने हेमंत सोरेन को 10 समन भेजा जिसके बाद वो पूछ-ताछ के लिए राजी हुए।