Haryana New CM: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है। अब बीजेपी सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायाब सैनी को नया सीएम बनाने की घोषणा की है। बता दें कि आज सुबह ही प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। और आज नए सीएम का ऐलान कर दिया। ख़बर के मुताबिक इस सरकार में दो डिप्टी सीएम होंगे। डिप्टी सीएम की रेस में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज और भव्य विश्नोई है।
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बोले नायाब सैनी
वहीं विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायाब सैनी ने कहा कि, ‘सर्व सम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,गृह मंत्री श्री अमित शाह जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी @BJP4Haryana प्रदेश प्रभारी श्री विप्लव देव जी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी सभी विधायकगण और आजाद विधायकों का आभार।’