BJP Menifesto For Haryana: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को हरियाणा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र में अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी दी गई है। महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा किया है।रोहतक में संकल्प पत्र जारी करते हुए नड्डा ने कहा कि अस्पतालों में डायलिसिस फ्री होगा और चिरायु आयुष्मान योजना में 10 लाख तक इलाज मुफ्त हो सकेगा। नड् डा ने कहा कि BJP ने 20 संकल्प रखे हैं। हरियाणा के विकास को नॉन स्टॉप रखने के लिए सिग्नल आपको डाउन करना है। वह किसका करना है, ये आपको तय करना है…इस प्रोग्राम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के अलावा बड़े नेता मौजूद थे.
हरियाणा में BJP का संकल्प
हर महिला को हर महीने 2100 रुपये देंगे
10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
बुजुर्ग को 5 लाख की अलग से सहायता
24 फसलों पर MSP की गारंटी
2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी पक्की
हरियाणा के अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी
अव्वल बालिका योजना के तहत हर छात्रा को स्कूटर
फरीदाबाद से गुरुग्राम इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास
हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी
हर घर गृहणी योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर
36 बिरादरियों के लिए अलग- अलग कल्याण बोर्ड