BJP List: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है.बीजेपी ने आज 67 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आज दिन भर चली बैठक के बाद बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.वहीं इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सीएम सैनी का है. जो इस बार लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वे अभी करनाल सीट से विधायक हैं.अभी हाल में ही वे उपचुनाव में जीते थे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कटे 3 मंत्रियों के टिकट
खेल मंत्री संदीप सिंह का कटा टिकट
रणजीत सिंह चौटाला का भी कटा टिकट
विशंभर वाल्मीकि का भी टिकट कटा
हरियाणाः BJP ने 2 मौजूदा विधायकों की सीट बदली
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को नलवा की जगह बरवाला से टिकट
लक्ष्मण यादव को कोसली की जगह रेवाड़ी से बनाया उम्मीदवार
हरियाणाः 17 मौजूदा विधायक और 8 मंत्रियों को दोबारा टिकट
पेहवा से छेड़खानी केस के आरोपी संदीप सिंह का टिकट कटा
पेहवा से संदीप की जगह कमलजीत सिंह को BJP का टिकट
हरियाणाः BJP के 9 मौजूदा विधायकों का टिकट कटा
विशंभर वाल्मीकि, संजय सिंह, रणजीत चौटाला का टिकट कटा
हरियाणाः राज्य मंत्री विशंभर वाल्मीकि का टिकट कटा
हरियाणाः सफीदों से रामकुमार गौतम BJP उम्मीदवार
JJP छोड़कर BJP में आए रामकुमार गौतम को टिकट
JJP से BJP में आए अनूप धानक को उकलाना से टिकट