Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले पेज के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है। लेकिन दूसरे फेज का प्रचार तेज है। गुरुवार 1 दिसंबर को पीएम मोदी अहमदाबाद में बड़ा रोड शो करने वाले हैं। यह रोड शो 3 घंटे तक चलेगा और करीब 28 किलोमीटर लंबा होगा। पीएम मोदी का यह रोड शो दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 तक चलेगा, और अहमदाबाद के 5 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा।
इसके अलावा पीएम मोदी गुरुवार को कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। पीएम उत्तर गुजरात के पंचमहल जिले में अपनी जनसभा की शुरुआत करेंगे। उनकी जनसभा का स्थान वेजलपुर गांव में है। दूसरी जनसभा छोटा उदयपुर के बोडेली में होगी। वहीं तीसरी जनसभा दोपहर को साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में होगी।
कल है पहले फेज का मतदान
गुरुवार को ही गुजरात में पहले फेस के लिए मतदान भी होना है। पहले पेज में गुजरात की 183 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों पर वोटिंग होनी है। पहले फेज में सौराष्ट्र की 54 और दक्षिणी गुजरात की 35 सीटों पर मतदान होगा। इसके बाद 5 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी। गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश चुनाव नतीजों के साथ जारी किए जाएंगे।
पीएम मोदी गुरुवार को जिन क्षेत्रों में प्रचार करने जा रहे हैं वहां 5 दिसंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है। पीएम 2 दिसंबर को भी कई रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण में चुनाव लड़ रहे हैं अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन के लिए कई रैलियां की है। गुजरात में 27 सालों से सत्ता पर बीजेपी का कब्जा है। बीजेपी को वापसी के लिए पीएम मोदी समेत बीजेपी के बड़े-बड़े नेता प्रचार में जुटे हुए हैं। बीजेपी को कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी से भी चुनौती मिल रही है।
खड़गे के बयान को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
आज गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के नए अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के लिए दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर कांग्रेस को घेरा। वहीं बीजेपी के नेताओं ने इसे गुजराती अस्मिता से जोड़कर भी कांग्रेस से सवाल किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गौरव हैं, कांग्रेस गुजरात का अपमान कर रही है। इसी तरह बीजेपी के कई नेताओं ने इस बयान को मुद्दा बनाकर आज पूरे दिन अलग-अलग जगह पर कांग्रेस पर निशाना साधा।