G20 Delegates Paid Homage To Mahatam Gandhi : भारत में आज जी 20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन (10 सिंतबर 2023) राष्ट्राध्यक्षों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने दिल्ली के राजघाट पर जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी राष्ट्राध्यक्षों ने एक साथ बापू की समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित की।वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सभी आगंतुकों।वहीं पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, UK के पीएम ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, चीन के पीएम ली कियांग, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, अन्य राष्ट्राध्यक्षों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को को खादी के बने स्टोल पहना कर स्वागत किया।
साबरमती आश्रम के बारे में बताते दिखे पीएम
इस दौरान मोदी और सुनक सहित कुछ नेता नंगे पैर चलते नजर आए, जबकि अन्य को राजघाट पर आगंतुकों को प्रदान किए गए सफेद जूते पहने देखा गया। वहीं राजघाट से सामने आए वीडियो में देखा गया कि पीएम मोदी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने आए नेताओं को साबरमती आश्रम के बारे में बताते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पीएम मोदी ने एक्स पर दी जानकारी
वहीं पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि, ‘प्रतिष्ठित राजघाट पर, जी20 परिवार ने शांति, सेवा, करुणा और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की’ ।उन्होंने आगे लिखा कि, ‘जैसे-जैसे विविध राष्ट्र एकजुट हो रहे हैं, गांधी जी के शाश्वत आदर्श सामंजस्यपूर्ण, समावेशी और समृद्ध वैश्विक भविष्य के लिए हमारी सामूहिक दृष्टि का मार्गदर्शन करते हैं।‘