North East State Election Result: पूर्वोत्तर के 3 राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में पीएम मोदी के ऊपर गुलाब की पंखुड़ियों की बरसात कर दी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहां की, जनता ने हमें और हमारे सहयोगियों को आशीर्वाद दिया है। आज के नतीजे यह दिखाते हैं कि भारत में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास मजबूत हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले की सरकारों को पूर्वोत्तर की चिंता नहीं थी।
‘पूर्वोत्तर नहीं दिल्ली से दूर है, और ना ही दिल से दूर’
जीत से गदगद प्रधानमंत्री ने कहा कि इन राज्यों की जनता ने हमारे साथी सहयोगियों को भरपूर आशीर्वाद दिया है। दिल्ली में भाजपा के लिए कार्य करना कठिन नहीं है, लेकिन पूर्वोत्तर में हमारे कार्यकर्ताओं ने दोगुनी मेहनत की है, उनके मेहनत का मैं सराहना करता हूं और धन्यवाद करता हूं। उन्होंने आगे कहा, यह चुनाव दिलों की दूरी समाप्त होने के साथ नई सोच का प्रतिबिंब है। पूर्वोत्तर नहीं दिल्ली से दूर है, और ना ही दिल से दूर। यह नया युग और नया इतिहास रचे जाने का पल है।
2 राज्यों में बीजेपी गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला
पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 2 राज्यों में साफ साफ बहुमत मिला है। त्रिपुरा में बीजेपी को 32 सीटों पर जीत मिली है, वही नागालैंड में एनडीपीपी अलायंस के साथ पार्टी 37 सीट पर जीत दर्ज की है। दोनों ही राज्य के 60 सदस्यीय विधनसभा में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर ली है। वहीं मेघालय में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। उसे 26 सीटें मिली हैं।यहां बीजेपी को सिर्फ 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा है।