Rahul Dog Biscuit Row: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अभी चल रही है। राहुल गांधी की ये यात्रा झारखंड में चल रही है। इसी बीच राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो कार्यकर्ता को बिस्किट खिला रहे हैं।अब राहुल के इस वीडियो पर बवाल शुरु हो गया है।बीजेपी ने इस वीडियो पर तंज कसा है। बीजेपी IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो को ट्विट करते हुए दावा किया है कि राहुल अपनी यात्रा में एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे हैं और जब कुत्ते ने नहीं खाया तो वही बिस्किट उन्होंने अपने कार्यकर्ता को दे दिया।अब इस ट्विट के सामने आने के बाद बवाल मच गया है।
‘…ऐसी पार्टी का लुप्त हो जाना स्वाभाविक है’
बीजेपी IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी ने पार्टी के बूथ एजेंटों की तुलना कुत्तों से की और यहाँ राहुल गांधी अपनी यात्रा में एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे हैं और जब कुत्ते ने नहीं खाया तो वही बिस्किट उन्होंने अपने कार्यकर्ता को दे दिया। जिस पार्टी का अध्यक्ष और युवराज अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कुत्ते की तरह बर्ताव करे तो ऐसी पार्टी का लुप्त हो जाना स्वाभाविक है।’
‘कितना बेशर्म है….’
वहीं राहुल गांधी के इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी नेता पल्लवी ने लिखा है कि, कितना बेशर्म है, पहले हिमांताबिस्वा सरमा ने बताया कि, राहुल गांधी जी अपने पालतू कुत्ते पिडी के साथ एक ही प्लेट में बिस्कुट खाते हैं।फिर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गेजी पार्टी कार्यकर्ताओं की तुलना कुत्तों से करते हैंऔर अब, शहजादा ने एक पार्टी कार्यकर्ता को एक कुत्ते द्वारा अस्वीकार किया गया बिस्किट दिया।क्या यह उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मतदाताओं के प्रति उनका सम्मान है?
हिमंता ने सुनाई पुरानी कहानी
वहीं हिमंता ने पल्लवी के इस पोस्ट को रिट्विट करते हुए लिखा कि,पल्लवी ली राहुल गांधी ही नहीं बल्कि पूरा परिवार मुझे वह बिस्किट नहीं खिला सका। मुझे असमिया और भारतीय होने पर गर्व है। मैंने खाना खाने से इनकार कर दिया और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।बता दें कि हिमंता ने बताया था कि राहुल गांधी अपने पालतू कुत्ते पिडी के साथ एक ही प्लेट में बिस्कुट खाते हैं।और वहां बैठे गेस्ट को भी वही बिस्किट खिलाते हैं। उन्होंने मुझे भी बिस्किट का ऑफर किया था।