David Warner Announces ODI Retirement:ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अभी पाकिस्तान के साथ टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीत ली है। अब उन्हें तीसरा मैच सिडनी में खेलना है। तीसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर साल के पहले दिन ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बता दें कि, डेविड वार्नर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज भी उनका अंतिम सीरीज हैं। उन्होंने पहले ही टेस्ट क्रिक्रेट से सन्यास का फ़ैसला ले लिया था।अब उन्होंने वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि, T20 क्रिकेट अभी खेलते रहेंगे।
प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
डेविड वार्नर आज साल के पहले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमोशनल होते हुए कहा कि, मैं निश्चित रूप से वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं। यह कुछ ऐसा था जो मैंने विश्व कप के दौरान कहा था। वनडे वर्ल्ड कप भारत में जीतना बड़ी उपलब्धि है। तो मैं आज उसे फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला लूंगा, जो मुझे दुनिया भर के अन्य लीग में खेलने की अनुमति देता है और वनडे टीम को थोड़ा आगे बढ़ाने में मदद करता है।
चैंपियन ट्रॉफी में कर सकते हैं वापसी
लेकिन वार्नर ने चैंपियन ट्रॉफी में खेलने का दरवाजा खुला रखा है। उन्होंने कहा है कि, मुझे पता है चैंपियन ट्रॉफी आ रही है। अगर मैं 2 साल के समय में अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूं और उन्हें किसी की जरूरत है, तो मैं उपलब्ध रहूंगा। वहीं वार्नर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ साथ ट्वेंटी ट्वेंटी फॉर्मेट में खेले जाने वाले दुनिया भर के लीग में खेलते रहेंगे।
22 शतक लगा चुके हैं
डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज रहे हैं। वे दो बार विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2015 और 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो डेविड वार्नर ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वार्नर ने वनडे क्रिकेट में कुल 161 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6932 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 शतक लगाए हैं। वो वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।