Chattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया है। गृह मंत्री अमित शाह आज रायपुर में मोदी की गारंटी जारी की। इस दौरान गृह मंत्री ने भूपेश बघेल पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं छत्तीसगढ़ के मतदाताओं को लुभाने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होना है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को होना है जबकि दूसरे चरण का मतदान 17 नवम्बर को है। वहीं घोषणा पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अगले 5 साल में विकसित राज्य बनाएंगे।
बीजेपी के घोषणा पत्र की अहम बातें
1. आयुष्मान भारत योजना तहत 5 लाख के साथ-साथ अतिरिक्त 10 लाख रुपए तक उपचार मुख्यमंत्री राहत कोष से किया जाएगा
2. भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को “दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना” के तहत 10000 की सालाना मदद की जाएगी
3. तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 रुपए प्रति मानक बोरा, संग्रहण के 15 दिनों में बढ़ोतरी, चरण पादुका फिर से लागू करेंगे। अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को 4500 रुपए बोनस भी दिया जाएगा।
4. प्रधानमंत्री आवास योजना के घर बनाएंगे और हर घर मे निर्मल जल, नल से पहुंचाएंगे।
5. 02 साल के अंदर, 1 लाख रिक्त पदों को समयबद्ध टाइम टेबल तय कर पूरा करेंगे।
6. “महतारी वंदन योजना” के तहत हर विवाहित महिला को प्रतिवर्ष ₹12000 दिया जाएगा।
7. कृषक उन्नति योजना अंतर्गत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान, 3100 रुपए मूल्य से एकमुश्त भुगतान कर खरीदेंगे।
8. हर संभाग में AIIMS की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (CIMS), हर लोकसभा क्षेत्र में IIT की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (CIT) खोलें जाएंगे।
9. भ्रष्टाचार के खिलाफ बनेगा आयोग
शिकायत निवारण व निगरानी हेतु वेब पोर्टल का सृजन
प्रत्यक्ष कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में सेल का गठन
10. कॉलेज जाने हेतु छात्रों को DBT से मासिक ट्रेवल भत्ता देगी भाजपा सरकार
धर्मांतरण के खिलाफ़ कानून बनाएंगे
वहीं अमित शाह ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस राज में दिन दुगुनी रात चौगुनी धर्मांतरण बढ़ा । कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म को माने, एतराज नहीं । लेकिन सरकारी मिशनरी का उपयोग कर गरीबों का धर्म परिवर्तन करना अच्छा नहीं । भाजपा सरकार बनी तो इसे रोकने के कड़े कानून बनाए जाएंगे।’