Supreme Court On Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई है। चीफ जस्टिस DY चंद्रचूड़ की अगुवाई में तीन जजों ने मामले की सुनवाई की। इस दौरान चीफ जस्टिस ने रिटरनिंग ऑफिस का वीडियो देखा। वीडियो देखने के बाद कोर्ट ने कड़ी टिपण्णी की। CJI ने कहा कि, यह लोकतंत्र का मजाक है।रिटर्निंग ऑफिसर ने जो किया वह लोकतंत्र की हत्या जैसा है।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा?
1. “लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे”
2. “रिटर्निंग ऑफिसर ने जो किया वह लोकतंत्र की हत्या जैसा”
3. ‘वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह कैमरे की तरफ देख रहा है और बैलट पेपर ख़राब कर रहा है’
4. ‘इस अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए’
5.सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को चंडीगढ़ नगर निगम के पेश होने वाले बजट पर रोक लगाई
6. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से मेयर चुनाव संबंधित सभी रिकॉर्ड शाम 5:00 बजे तक सुरक्षित करने को कहा
7. मामले की अगली सुनवाई सोमवार 12 फरवरी को होगी
जानिए क्या है पूरा मामला
पिछले हफ्ते चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर के लिए हुए चुनाव हुए थे। इस चुनाव में बहुमत नहीं होने के बाद भी बीजेपी का मेयर बना। आम आदमी पार्टी ने इसे धांधली करार देते हुए कोर्ट पहुंची थी।बता दे कि, चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के पास 20 वोट थे। जबकि भाजपा गठबंधन के पास 16 वोट थे। इसके बावजूद भी बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली थी। वोटिंग के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के 8 वोट अवैध करार दे दिए थे और 16 वोट के साथ बीजेपी के मेयर उम्मीदवार को चुनाव जीता हुआ घोषित कर दिया था।इसके बाद आम आदमी पार्टी के पार्षद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।वहीं इस चुनाव का एक वीडियो सामने आया था जहां रिटर्निंग ऑफिसर बैलेट पेपर खराब कर रहे थे।