Pm Modi Talk Rishi Sunak: ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बातचीत की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे। उन्होंने ट्वीट किया। आज यूके के पीएम के रूप में कार्यभार संभालने पर ऋषि सुनक को बधाई दी। हम अपनी व्यापक रणनीति साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे हम व्यापक और संतुलित एफडीए को लेकर निष्कर्ष पर पहुंचने के महत्व को लेकर सहमत हुए हैं।
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया उन्होंने ट्वीट किया और कहा भारत काफी कुछ शेयर करते हैं हम अपने सुरक्षा और रक्षा और आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने में लगे हैं। ऐसे में हमारे दो महान लोकतांत्रिक देश क्या कुछ हासिल करते हैं उसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भी ट्वीट किया था। ब्रिटेन का पीएम बनने पर ऋषि सुनक को बधाई दी थी। इसके साथ ही वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने और 2030 के रोडमैप को लागू करने की आशा करने जैसी बात कही थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि जैसा कि हम अपने ऐतिहासिक संबंधों को एक आधुनिक साझेदारी में बदलते हैं। ब्रिटिश भारतीयों के सजीव सेतु को विशेष दिवाली की शुभकामनाएं।
ऋषि सुनक का भारत से है गहरा नाता
आपको बता दें कि ऋषि सुनक ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है क्योंकि वह एक भारतवंशी है। उनके लुधियाना में रहने वाले कुछ रिश्तेदारों ने मंगलवार को उनके ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर कहा था कि भारतीय मूल के व्यक्ति को उस देश का प्रधानमंत्री देखते हुए गर्व महसूस होता है जिसने कभी भारत पर शासन किया था। रिश्तेदारों में उनकी मां उषा के चचेरे भाई सुभाष बेरी भी हैं।