Bihar Violence News: रामनवमी के दिन बिहार के रोहतास जिले के सासाराम और नालंदा जिले के बिहारशरीफ में दो समुदायों के बीच जमकर हिंसा हुई। इसके बाद से अब तक तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सासाराम में तो आज यानी सोमवार को भी हिंसा देखने को मिला। जहां सुबह में बम धमाके की आवाज सुनाई दी थी। इसके बाद यहां केंद्रीय सशस्त्र बल की तैनाती की गई। वहीं इस मामले पर आरजेडी के विधायक मोहम्मद नेहाल उद्दीन ने एक अजीबोगरीब बयान दे दिया है। उन्होंने अपने बयान में मुस्लिम युवाओं का बचाव करते हुए एक ऐसी बात कह दी है जिसे सुनकर आप माथा पीट लेंगे।
राजद विधायक मोहम्मद निहाल उद्दीन ने सासाराम में बम बना रहे मुस्लिम युवकों के बचाव में कहा कि, ‘मरता क्या न करता, जान बचाने के लिए मुस्लिम युवाओं को यह करना पड़ा। वह अपनी सुरक्षा में बम बना रहे थे’। विधायक ने आगे कहा कि, बिहार में साल 2024 लोकसभा चुनाव में 40 सीट पाने और उसके पूर्व बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की भाजपा योजना बना रही है।
दोनों जगह इंटरनेट बंद कर दिया गया है
गौरतलब है कि रामनवमी के दौरान निकाली गई शोभायात्रा के दौरान सासाराम में हिंसा देखने को मिली थी। हिंदू समुदाय के लोगों का आरोप था कि शोभायात्रा जब मुस्लिम बहुल इलाके से गुजरी तो उस पर पत्थरबाजी की गई। जिसके बाद शहर में दंगा भड़क गया। पुलिस अब इस मामले में एक्शन मोड में है अभी तक बिहार में 100 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वही कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र बलों की भी तैनाती की गई है। सासाराम और बिहार शरीफ में पिछले कई दिनों से इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। दोनों जगह पर कर्फ्यू लगी हुई है। हिंसा के बाद से ही स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को बंद कर दिए गया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यपाल से ली जानकारी
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने रविवार को फ़ोन पर इस मामले में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर से बात की और उनसे प्रदेश की कानून व्यवस्था की जानकारी ली।
मौजूदा हालात की समीक्षा करने के बाद उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए सासाराम और बिहारशरीफ में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती का आदेश दे दिया था। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस मुद्दे पर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक कर लगातर स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।