Bihar appointment letters to new Teachers: बिहार में कल यानी 2 नवंबर को इतिहास रचा जाएगा। कल एक साथ राज्य में 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।बिहार के ऐतिहासित गांधी मैदान में एक भव्य कार्यक्रम में सीएम नीतीश खुद 25000 हजारों शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे।इसको लेकर बड़े पैमानों पर तैयारी की गई है। गांधी मैदान के अलावा बिहार के सभी जिलों में इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन होगा। जहां जिले के प्रभारी मंत्री शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। हालांकि सरकार के इस मेगा इंवेंट पर विपक्ष ने सवाल उठाया है और इसे पैसे की बर्बादी बताया है।
’14 हजार शिक्षक अन्य राज्यों से’
खबर के मुताबिक प्राइमरी विद्यालयों में भर्ती किए गए 72 हजार शिक्षकों में से लगभग 14 हजार अभ्यर्थी बिहार से बाहर अन्य राज्यों से हैं। वहीं 9वीं से लेकर 12वीं तक के लिए एसटेट (STET) पास किए हुए अभ्यर्थी ही अप्लाई कर सकते थे इसी वजह से इस कोटी में कोई भी शिक्षक बिहार के बाहर के रहने वाले नहीं है। वैसे बिहार के बाहर के अभ्यर्थीयों को नौकरी देने को लेकर खुब राजनीति हुई थी। विपक्ष ने नीतीश सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए बिहार के युवाओं के साथ अन्याय बताया था।
कार्यक्रम के आयोजन पर 3 करोड़ से अधिक होंगे खर्च
नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर राज्य सरकार 3 करोड़ 41 हजार रुपए खर्च करेगी। कार्यक्रम 38 जिलों में आयोजित किए जाएंगे जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को राशि आवंटित कर दी है। वहीं गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 27 जिलों से आने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र हासिल करेंगे। इन अभ्यर्थीयों को आने-जाने का किराया और अन्य खर्च भी दिए जाएंगे। वहीं सरकार द्वारा खर्च किए जा रहे पैसों को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाया है। बीजेपी ने इसे फिजूलखर्ची बताया है।