Beauty Tips: आज कर हर कोई चेहरे को हेल्दी और चमकदार रखना चाहता है। ग्लो बरकरार रखने के लिए महिलाएं ना जाने कितने महंगे और केमिकल युक्त प्रडक्ट इस्तेमाल करती हैं। जो की वक्ती तौर पर तो ग्लो और खूबसूरती प्रदान कर देता है लेकिन चेहरे पर साइड इफेक्ट्स भी छोड़ता है। लेकिन आज हम आपको घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने चेहरे को शाइनी और ग्लोइंग बना सकती हैं। आपको बता दें कि ग्लो की खातिर स्किन को एक्सफोलिएट करना जरूरी है। स्क्रबिंग के जरिए ये प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। वो भी घर पर बने किफायती स्क्रब्स के जरिए।
वैसे तो आप सबने रिजल्ट को पाने के लिए यकीनन कई तरह के होममेड स्क्रब्स का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन शायद ही कभी सोचा होगा कि नमक से भी चेहरा घिसकर ग्लोइंग स्किन हासिल की जा सकती है। इस तरीके को अपनाने के लिए आपको बस आम नमक की जगह पिंक सॉल्ट लेनी होगी औऱ जब आप इससे बने स्क्रब्स का इस्तेमाल करने लगेंगी तो आपकी खुद ब खुद एक अलग एहसास होगा।
दरअसल पिंक सॉल्ट ऐसे कई विटामिन्स और मिनरल्स से लैस है जो जो स्किन पर चमक लाते हैं। गुलाबी नमक में कैल्शियम , क्लोराइड , आयरन, मैगनिशियम , फॉसफोरस औऱ पोटैशियम होतेहैं। इसे स्किन के लिए और बेहतर बनाने के लिए रोज वॉटर मिलाया जा सकता है। गुलाब जल भी गुणों का खजाना है। इसमें एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टी और एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं। यही वजह है कि दोनों को मिलाकर यूज करने से स्किन को कई फायदे होते हैं।
ये है स्क्रब बनाने का सही तरीका
1.स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच गुलाबी नमक लें। इसमें सात से आठ बूंद गुलाब जल की मिलाएं। साथ में एक चम्मत शहद भी मिक्स करें। सभी चीजों को चम्मत की मदद से अच्छे से मिला लें।
2.अब थोड़ा सा स्क्रब लें। बहुत हल्के हाथ से इस स्क्रब से चेहरे पर मसाज करें।
3.कम से कम 8 से 10 मिनट के लिए मसाज करें।
4.इसके बाद ठंढे पानी से चेहरा धो लें।
सावधानियां और चेतावनी
गुलाबी नमक और गुलाब जल से बने स्क्रब को इस्तेमाल करते वक्त ये जरूर ध्यान रखें कि जब भी स्क्रबिंग करें, तो ज्यादा जोर से ना करें।
इस स्क्रब को रोजाना उपयोग ना करें। ये ध्यान ऱखें कि स्किन को रोज स्क्रब करना ठीक नहीं है। रोजाना स्क्रबिंग से स्किन डैमेज हो सकती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा हफ्ते में दो ही बार इसे यूज करें।
डिस्क्लेमर: ये लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। ये किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं है। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।