Ayodhya Railway Station Name Change: अयोध्या में राम जन्म भूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल 24 जनवरी को होने वाला है। इसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर है। इसी बीच अयोध्या के रेलवे स्टेशन को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। ख़बर के मुताबिक अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर अयोध्या धाम जंक्शन किया गया है। बता दें कि यूपी सरकार ने रेलवे से नाम बदले की मांग की थी। अब रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए स्टेशन का नाम बदल दिया है। बता दें कि अयोध्या के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है।
सांसद लल्लू सिंह ने दी जानकारी
ख़बर की जानकारी देते हुए अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि, ‘अयोध्या जंक्शन हुआ “अयोध्या धाम” जंक्शन भारत के यशस्वी मा॰ प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर #अयोध्या_धाम_जंक्शन कर दिया गया है।’