ये अक्सर कहा जाता है कि अगर आप सही उम्र में सही चीज सिख ले तो ज़िंदगी आगे के लिए आसान हो जाती है। अक्सर ये होता है लोगों को अक्ल आने में ज़िंदगी का बहुत वक्त निकल जाता है। आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहनी बताने जा रहे हैं, जिसे जीवन जीने का सलीका और अक्ल सही समय पर आ गई ।जिसका नतीजा ये हुआ जिस उम्र में बच्चे अपना करियर के बारे में सोचना शुरू करते हैं उस समय वो लड़की अपना खुद का घर खरीद चुकी है।
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार वैलेंटीना हैन्डोम नाम की लड़की मात्र 13 साल की उम्र में कपड़े और मेकअप के लिए मिलने वाले पैसों का सेविंग करना शुरू कर दी थी। 5 साल बाद नतीजा ये हुआ की बच्चे जिस उम्र में अपने भविष्य के लिए लिए सोचना शुरू करते हैं उस उम्र में खुद का घर खरीद चुकी है। वैलेंटीना इस पूरी पलानिंग का क्रेडिट अपने माता पिता को देती है।
13 साल की उम्र से ही पैसा बचाना कर दिया था शुरू
लंदन में पली बढ़ी वैलेंटीना हैन्डोम ने 13 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। वे 13 साल की उम्र से ही कॉमिक्स लिख कर पब्लिश कराने लगी थी । इस काम के बदले उसे पैसे मिलते थे। वैलेंटीना हैन्डोम स्कूल के साथ McDonald’s और Primark में पार्ट टाइम जॉब करना शुरू कर दिया। कॉमिक से मिलने वाले रेवेन्यू और पार्ट टाइम जॉब से आ रहे पैसे को उसने अपने मां को जमा करने के लिए दे दिया। जब कुछ पैसा जमा हो गया उसके बाद उसने Domino’s Pizza और कुछ टेक कंपनियों में भी इन्वेस्ट कर दिया। बच्चपन में डेंटिस्ट बनने की चाह रखने वाली वैलिंटीना हैन्डोम 17 साल की उम्र तक बिजनेस की राह पकड़ ली ताकि जल्दी से जल्दी पैसा कमा सके।
माता-पिता का मिला सहयोग
वैलिंटीना बताती है की कदम-कदम पर माँ पापा ने साथ दिया, साथ पैसे को हमेशा सही जगह पर इन्वेस्ट करवाया। वैलेंटिना बाकि बच्चो की तरह फालतू के खर्चे नहीं करती थी । पैसों को बचा कर रखती थी।यही वजह रही की 18 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने मेहनत और समझदारी से बचाए 19 लाख रुपए से अधिक का घर ख़रीदा। उसकी इस कामयाबी को देख कर उसके माता पिता बहुत ही खुश हैं।