Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय टीम का जोरदार प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने देश के लिए गोल्ड मेडल की झड़ी लगाते हुए एक दर्जन से ज्यादा सोने के तमगा हासिल कर लिया है। बैडमिंटन में भारत के लिए रविवार का दिन बड़ा माना जा रहा था। डिफेंडिंग चैंपियन चीन के खिलाफ भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल मुकाबले में गजब का खेल दिखाया, लेकिन उसे फाइनल मुकाबले में सफलता हाथ नही लग पाई।टीम को रोमांचक मुकाबले में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। वहीं इसके साथ ही भारत ने 50 मेडल पूरे कर लिए हैं।
3-2 से जीता मुकाबला
फाइनल मुकाबले में मिथुन मंजूनाथ के ऊपर पूरी तरह उम्मीदें टिकी थी लेकिन उन्हें यहां विपक्षी खिलाड़ी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। फाइनल राउंड में चीनी खिलाड़ी ने मंजूनाथ को 2-0 से शिकस्त दी। इसके साथ ही चीनी टीम ने गोल्ड मेडल पर 3-2 से अपना कब्जा जमा लिया।
पहला मैच भारत के नाम रहा
भारत ने बैडमिंटन गोल्ड मेडल मैच में पहला मैच जीत कर एक जीरो की बढ़त के साथ दूसरे मुकाबले में मेंस डबल्स में सात्विक- चिराग की जोड़ी उतरी। पहला गेम जोड़ी ने 21-15 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी चीनी जोड़ी योंग डुओ लियांग और वेंग चेंग पर भारत हावी रहा और मुकाबला जीत टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।
तीसरे मुकाबले में निराशा हाथ लगी
भारत को चीन के खिलाफ तीसरे मुकाबले में निराशा हाथ लगी जब स्टार खिलाड़ी श्रीकांत को शिफेंग के खिलाफ 24-22, 21-9 से हार का सामना करना पड़ा। यहां जीत हासिल करने के साथ चीन ने 2-1 से वापसी की और उम्मीदें ध्रुव का कपिला और साई प्रतिक पुरुष डबल्स जोड़ी पर आ टिकी। चीन ने जबर्दस्त वापसी करते हुए इस मैच में जीत हासिल कर 2-2 की बराबरी हासिल की।