Asia Cup 2023: एशिया कप (Asia Cup )को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ट की तरफ से दी गई धमकी पर खेल मंत्री अनुराग ठागुर (Anurag Thakur)ने करारा जवाब दिया है। अनुराग ठाकुर ने इस पूरे विषय पर कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। भारतीय टीम के एशिया कप (Asia Cup ) में जाने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय का होगा। उन्होंने कहा कि हम आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान (Pak)के साथ खेलते आए हैं, लेकिन द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को लेकर हमारा रुख आजा भी वहीं है जो पहले था। आतंकवाद के साये में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता है।
पाकिस्तान जाने पर गृह मंत्रालय फैसला लेगा- अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर कहा कि भारत खेलों का पावरहाउस है और खासतौर पर उसने क्रिकेट को काफी कुछ दिया और वो किसी की भी बात नहीं सुनेंगे। बता दें कि अनुराग ठाकुर ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इवेंट में कहा, ये बीसीसीआई (BCCI)का मामला है और वो ही इस बात पर प्रतिक्रिया देंगें। उन्होंने कहा कि अगले साल भारत में वर्ल्ड कप आयोजित होगा और इसका आयोजन भव्य होगा। पाकिस्तान जाने पर गृह मंत्रालय फैसला लेगा। ये सिर्फ क्रिकेट की बात नहीं है।
सुरक्षा के लिहाज से भारतीय खिलाड़ी नहीं जाएंगे पाकिस्तान
आपको बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jai Shah) ने 18 अक्टूबर को कहा कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके बाद लगातार उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया आ रही है। जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान में मानों भूचाल आ गया। पीसीबी ने ये तक धमकी दे डाली की अगर टूर्नामेंट पाकिस्तान में नहीं हुआ तो पाकिस्तान इसका हिस्सा नहीं बनेगा
पाकिस्तान ने दी टूर्नामेंट में हिस्सा ना लेने की धमकी
बता दें की पाकिस्तान में 2023 में एशिया कप आयोजित होना है। ये वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा, हालांकि एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने ही ये बयान दे दिया कि भारत पाकिस्तान नहीं जाएगी और ये टूर्नामेंट तटस्थ स्थान पर होगा। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चेताया है कि ऐसा होने पर 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप में उनकी भागीदारी पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा साल 2025 में चैंपियंस ट्राफी भी पाकिस्तान में होनी है उस वक्त भी टूर्नामेंट को लेकर बवाल होना तय है।
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है, दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी इवेंट और एशिया कप में ही आमने सामने होती है। एशिया कप का पूरा विवाद पाकिस्तान की वजह से है, जहां भारतीय टीम ट्रैवल नहीं करना चाहती है क्यों कि सुरक्षा के कई मसले हैं।