Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Ashok Gehlot vs Sachin Pilot: सीएम गहलोत के आरोप पर पायलट ने दिया करारा जवाब


Ashok Gehlot vs Sachin Pilot: राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट खुलकर आमने सामने आ गए हैं। गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार कहा तो सचिन पायलट ने भी पलटवार किया। सचिन पायलट ने कहा कि,अशोक गहलोत के लीडरशिप में हमारी पार्टी दो बार चुनाव हारी। पायलट ने कहा कि, सीएम अशोक गहलोत कभी मुझे नकारा कहते हैं ,कभी गधा कहते हैं। सचिन पायलट इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने अशोक गहलोत के सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उन्हें इतना असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए और मिलकर काम करना चाहिए।


कांग्रेस नेता ने कहा, अशोक गहलोत अनुभवी नेता है लेकिन पता नहीं  सलाह कौन देता है।  अशोक गहलोत पहले भी मुझे उल्टा सीधा बोलते आए हैं उनके लीडरशिप में हमारी पार्टी दो बार चुनाव हारी। सचिन पायलट ने आगे कहा कि अशोक गहलोत द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार है।


जानिए क्या है पूरा मामला?
इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि, हम 34 दिनों तक होटलों में बैठे रहे हैं। क्योंकि सरकार गिराई जा रही थी। इसमें अमित शाह भी शामिल थे। धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल थे। यह पूछे जाने पर की, पायलट इन आरोपों से इंकार कर रहे हैं कि उन्होंने बीजेपी के साथ मिलीभगत की है। गहलोत ने कहा मेरे पास सबूत है, वह इससे इंकार नहीं कर सकते। प्रत्येक को ₹10 करोड़ वितरित किए गए।


यह पूछे जाने पर कि गहलोत खेमा पायलट को क्यों स्वीकार नहीं कर रहा है? सीएम गहलोत ने कहा कैसे स्वीकार करेंगे, जिस आदमी ने विश्वासघात किया। हमारे विधायक और मैंने खुद को 34 दिनों तक होटलों में रहकर झेला है । सीएम की कुर्सी बरकरार रखने के सवाल पर गहलोत ने कहा आज मैं यहां अकेला हूं। आलाकमान के इशारे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,आलाकमान का इशारा तो छोड़िए, मेरे पास कोई सहारा नहीं है। मैं आलाकमान के साथ हूं पायलट को कोई स्वीकार नहीं करेगा।


गहलोत ने कहा आलाकमान राजस्थान के साथ न्याय करेगा । मैंने अजय माकन और आलाकमान को अपनी भावनाओं के बारे में बताया है। राजस्थान में सरकार की वापसी जरूरी है। मैं 3 बार सीएम रह चुका हूं । गहलोत ने कहा कि आप सर्वे करवा लीजिए ।अगर मेरे मुख्यमंत्री पद पर सरकार वापस आ सकती है तो मुझे रख लीजिए। अगर कोई और चेहरा के साथ सरकार आ सकती है तो बनाइए। मैं अमरिंदर सिंह की तरह बगावत नहीं करूंगा।

Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles