Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया।विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कल होगी।इस दौरान सदन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा। CM केजरीवाल ने बीजेपी पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी के लोग मेरे MLA को खरिदने की कोशिश कर रहे हैं।
‘विधायकों को 25-25 Crore का ऑफर दिया’
केजरीवाल ने सदन में बोलते हुए कहा कि, ‘मेरे पास 2 MLA आये और उन्होंने बताया, BJP ने उन्हें कहा है कि आपके मुख्यमंत्री को हम कुछ दिन में गिरफ़्तार कर लेंगे, हमने 21 विधायकों से बात कर ली है। उन्होंने 25-25 Crore का ऑफर दिया है और कहा है कि उन्हें अपनी पार्टी से चुनाव भी लड़वा देंगे। इन्होंने कई बार Operation Lotus की कोशिश की और इस बार भी हमारे सभी MLAs ने मना कर दिया है।’
‘…शराब घोटाला कोई घोटाला नहीं’
उन्होंने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘ये तथाकथित शराब घोटाला कोई घोटाला नहीं। मकसद केवल येन,केन, प्रकारेन दिल्ली सरकार गिराना है। घोटाले की खबरें बनाकर उसकी आड़ में सारे AAP के नेता गिरफ्तार कर लिए।लेकिन ये भी प्रयास इनका सफल नहीं रहा।हमारा एक भी MLA नहीं टूटा, हमारे सारे के सारे MLA आज भी हमारे साथ हैं।’
‘…ये लोग दिल्ली में चुनाव जीत नहीं सकते हैं’
उन्होंने आगे कहा, “अन्य प्रदेशों में जैसे देखा जा रहा है कि पार्टियां गिराई जा रही हैं। AAP के सभी नेताओं को इन्होंने गिरफ्तार कर लिया है।इन्हें पता है कि ये लोग दिल्ली में चुनाव जीत नहीं सकते हैं। जनता को हम पर विश्वास है और इनका प्रयास सफल नहीं रहा। जनता को दिखाने के लिए कि हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा। मैं विश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करता हूं।”