Amrit Paal Singh New Photo: ‘वारीस पंजाब दे'(Waris Punjab De) के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक भगौड़ा अमृतपाल सिंह(Amrit Paal Singh) की एक और तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में अमृतपाल सिंह एक मोटर गाड़ी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। इसी मोटर गाड़ी पर एक बाइक भी दिख रही है माना जा रहा है कि उसकी बाइक में या तो तेल खत्म हो गया है या वह खराब हो गई है। इसी वजह से अमृतपाल बाइक सहित मोटर गाड़ी पर बैठकर भागता नजर आ रहा है।
इससे पहले बताया गया कि, जालंधर पुलिस ने वह बाइक जब कर ली है जिससे अमृतपाल भागा था। बाइक को जब्द की जाने की जानकारी जालंधर ग्रामीण के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने दी। एसएसपी ने यह भी बताया कि जब पुलिस पीछा कर रही थी तो अमृतपाल गुरुद्वारे में चला गया और ग्रंथि को कपड़े देने के लिए मजबूर किया। उसने वहां 40 से 45 मिनट लगाएं इसके बाद उसने बाइक मंगवाई और फरार हो गया।
बाइक मुहैया कराने वाले 3 लोग को भी किया गया गिरफ्तार
इससे पहले अमृतपाल को बाइक मुहैया कराने वाले आरोपी में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम हरप्रीत हैप्पी, गुरदीप दीपा और गुरभेज भेजा हैं। वहीं शाहकोट के मनप्रीत मन्ना नाम के शख्स को अमृतपाल की ब्रेजा गाड़ी छिपाने के आरोप में पकड़ा गया है।
बता दें कि, पुलिस ने ब्रेजा कार जब कर ली है। अमृतपाल उसे सड़क किनारे छोड़ कर भाग गया था। पुलिस के मुताबिक फरार होने के क्रम में अमृतपाल ने अब तक मर्सिडीज कार, ब्रेजा कार बाइक और मोटर गाड़ी का इस्तेमाल किया है। पुलिस 5 दिन से उसे लगातार तलाश रही है। 18 मार्च को अमृतपाल के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। अब तक पुलिस ने अमृतपाल से जुड़े डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
‘वारिस दे पंजाब’ से जुड़े 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने अभी तक अमृतपाल सिंह के संगठन ‘वारिस दे पंजाब’ से जुड़े 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इसी सिलसिले में मंगलवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए जम कर क्लास लगाया। कहा- “80 हज़ार पुलिस के जवान क्या कर रहे हैं? अब तक अमृतपाल सिंह फरार है ये पंजाब की खुफिया एजेंसियों की नाकामी है।”