Amitabh Bachchan Birthday Special: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री रेखा की लव स्टोरी के बारे में बच्चा बच्चा जानता है। पर्दे पर अमिताभ और रेखा की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी कही जाती थी। आज भी इनकी प्रेम कहानी के चर्चे लोगों के जुबान पर रहता है। कहा जाता है कि दोनों में सीक्रेट लव था। इनकी जोड़ी ने पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी थी। फिल्म के दौरान ही दोनों की बीच नजदीकियां बढ़ी थी। अमिताभ ने तो कभी रेखा के साथ प्यार की बातें कुबूल नहीं की थी लेकिन रेखा आज भी दिल ही दिल में उन्हें अपना मानती है।
सिंदूर और मंगलसूत्र पहन के शादी में पहुंची थी रेखा
दोनों की प्रेम कहानी परवान चढ़ी रही थी कि अफवाहों का दौर भी शुरू हो चुका था। एक बार ऐसा वाकया हुआ जब बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर की पत्नी और अपनी करीबी दोस्त नीतू सिंह की शादी में रेखा सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर पहुंच गई थी। कहा जाता है कि तब मीडिया में यह अफवाह फैल गई थी कि रेखा ने अमिताभ बच्चन से शादी कर ली है।हालांकि की अफवाहों के बाद रेखा ने इंटरव्यू में इस बात पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि उस शाम को सीधे शूटिंग के सेट से कार्यक्रम में पहुंची थी, सिंदूर और मंगलसूत्र उनके किरदार का हिस्सा था और वह उसे उतारना भूल गई थी।
दो अंजाने के दौरान शुरू हुई थी लव स्टोरी
रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन और रेखा ने साल 1976 फिल्म दो अंजाने के दौरान एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इनकी रियल लाइफ केमिस्ट्री का अंदाजा लोगों को उस वक्त हुआ जब फिल्म गंगा की सौगंध के सेट पर रेखा के साथ बदसलूकी करने पर अमिताभ ने अपना आपा खो दिया था,जिसके बाद ही दोनों को लेकर उड़ती अफवाहों ने सुर्खियां पकड़ ली थी। हालांकि अमिताभ और रेखा ने कभी भी इस बात को कुबूल नहीं किया। वहीं फिल्म सिलसिला के डायरेक्टर यश चोपड़ा ने दोनों के रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था
दोनों के अफेयर की खबरें आग की तरह फैल रही थी तब भी अमिताभ बच्चन खामोश थे। लेकिन यह सब बात जया के पास पहुंच चुकी थी। एक बार जब अमिताभ बच्चन घर पर नहीं थे तो जया ने एक रात रेखा को अपने घर खाने पर बुलाया था, तब रेखा को लगा था कि शायद वह उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाएंगी लेकिन जब रेखा जया के घर पहुंची तो उन्होंने रेखा का खूब आदर सत्कार किया था। खाना खिलाया और घर भी दिखाया।जब रेखा वापस जा रही थी तो जया ने सिर्फ यह कहा कि मैं अमित को कभी नहीं छोडूंगी। जया के इस बात ने साफ कर दिया था कि रेखा और अमिताभ एक साथ कभी भी नहीं हो पायेंगे।
सिलसिला फिल्म में आखिरी बार आए थे एक साथ नजर
अमिताभ और रेखा ने आखिरी बार सिलसिला फिल्म एक साथ की थी। उसके बाद दोनों कभी परदे पर साथ में नजर नहीं आए। लोगों का यह भी कहना है कि फिल्म अमिताभ रेखा और जया की असल जिंदगी की कहानी है। इसके बाद अमिताभ और रेखा के बीच दूरियां आ गई।