Amit Shah on Rahul-Priyanka:: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे ही नेताओं की जवानी जंग भी शुरू हो चुकी है। आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला। गृह मंत्री अमित साह ने छिंदवाड़ा में आयोजित एक जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जम कर हमला बोला। गृह मंत्री ने यहां तक कह दिया कि, उनकी जड़े इटली से है ना कि भारत से।
‘वे यह नहीं समझेंगे, क्योंकि…….’
गृह मंत्री ने राहुल प्रियंका पर तंज कसते हुए कहा, “ये भाई-बहन देश भर में घूमते रहते हैं और पूछते रहते हैं कि क्या हुआ…वे यह नहीं समझेंगे, क्योंकि उनकी जड़ें इटली से हैं, भारत से नहीं”। वहीं शाह ने आगे कहा, “जनजातीय समाज को सशक्त कर उन्हें मुख्यधारा में लाने और जनजातीय लोगों को उनका अधिकार देने का काम मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकारें कर रही हैं। इसी का परिणाम है कि आज जनजातीय समाज मजबूती के साथ भाजपा के साथ खड़ा है।”
‘कांग्रेस राम मंदिर निर्माण को रोकते थी’
गृह मंत्री ने ने लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि, “कांग्रेस राम मंदिर निर्माण को रोकते थी और बाधा डालती थी। 2019 में मध्य प्रदेश के लोगों ने बीजेपी को बड़ी संख्या में सीटें दी और दूसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने चुपचाप जाकर राम मंदिर की आधारशिला रखी और अगले साल जनवरी में भगवान नाम की मूर्ति वहां स्थापित की जाएगी।” वहीं गृह मंत्री ने आगे कहा कि, “हर तरफ देश की जय जयकार हो रही है। पिछले 9 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंच पर भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।”
सत्ता बरकरार रखने के लिए कसी कमर
गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश में 230 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है और भाजपा राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखना चाहती है। इसी को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है। पिछली बार की विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 109 सीटें जीती थी। जबकि कांग्रेस ने 114 सीट जीतकर कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई थी। लेकिन कुछ ही समय बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगावत कर दी और और वे कई विधायकों के साथ बीजेपी में चले गए। जिसके बाद बीजेपी ने एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बना ली।