Akhilesh Yadav Meets Mukhtar Ansari Family: समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात किया। बता दें कि मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। इसके बाद से आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। मुख्तार के परिवार के लोगों ने सरकार पर जहर दे कर मारने का आरोप लगाया। परिवार के आरोप पर खूब राजनीति हो रही है। वही हॉस्पिटल ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दिल का दौरा ही बताया है।
अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाया आरोप
परिवार से मुलाकात करने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मैं इस दुख की घड़ी में (मुख्तार अंसारी के) परिवार के सभी सदस्यों से मिला।जो घटना हुई वो सबके लिए चौंकाने वाली थी।हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा। जब से भाजपा की सरकार आई है तब से संस्थाओं पर भरोसा कम हुआ है।लोग अपने न्याय के लिए आत्मदाह तक कर रहे हैं…आखिरकार सरकार क्या चाहती है?…”।
अखिलेश यादव ने आकर बहुत हौसला दिया है- उमर अंसारी
वही दिवंगत मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा, “अखिलेश यादव आए थे। उन्होंने हमारी बहुत हिम्मत बढ़ाई। परिवार पूरा साथ है लेकिन बड़े भाई और माताजी की कमी कहीं न कहीं थी, भइया(अखिलेश यादव) ने आकर बहुत हौसला दिया है।लाखों और करोड़ों लोग जो मेरे पिता को अपना रहनुमा समझते थे उनका भी हौसला भी राष्ट्रीय अध्यक्ष(अखिलेश यादव) ने बढ़ाया है। किसी इंसान को टारगेट करके उसे दुख पहुंचाना, ये आज की राजनीति बन गई है।”