Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Aditya L-1Launch Date: ISRO के आदित्य L-1 मिशन को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस तारीख को होगी लॉन्चिंग

ISRO Aditya L-1Launch Date: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा PSLV-C57/ आदित्य L-1मिशन को लेकर सोमवार को बड़ा ऐलान कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित भारतीय वेधशाला, आदित्य L-1 का प्रक्षेपण 2 सितंबर 2023 को 11:50 पर निर्धारित है। इसे श्री हरी कोटा से भेजा जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद नागरिकों को श्रीहरिकोटा में लॉन्च व्यू गैलरी से लांच देखने के लिए आमंत्रित भी किया गया है।

इस तारीख को होगी आदित्य-एल1 की लॉन्चिंग
सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित भारतीय वेधशाला,PSLV-C57/आदित्य-L1 मिशन 2 सितंबर को 11:50 बजे IST श्रीहरिकोटा से लॉन्च के लिए निर्धारित है।नागरिकों lvg.shar.gov.in/VSCREGISTRATIO… यहां पंजीकरण करके श्रीहरिकोटा में लॉन्च व्यू गैलरी से लॉन्च देखने के लिए आमंत्रित किया जाता है।पंजीकरण की शुरुआत की घोषणा वहां की जाएगी।


सौर मंडल का अवलोकन किया जाएगा
अध्ययनसूर्य-पृथ्वी प्रणाली के लैंग्वेज पॉइंट 1(L 1)के आसपास अंतरिक्ष यान को Halo ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा। जो कि पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर है। यहां से सूर्य को बिना किसी व्यवधान या ग्रहण के लगातार देखने का लाभ मिलेगा। इससे सौर गतिविधियों का अवलोकन करने और वास्तविक समय में अंतरिक्ष मौसम पर उनका प्रभाव को लेकर अध्ययन किया जा सकेगा। अंतरिक्ष यान प्रकाशमंडल क्रोमोस्फीयर और सबसे बाहरी परतों का निरीक्षण करने के लिए साथ पेलोड लेकर जाएगा।

Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles