Dating App for Widow: कहते हैं ज़िंदगी और मौत अपने हाथों में नहीं होती लेकिन हम इसे किस तरह से डील करते हैं यह हमारे हाथों में जरूर होता है कई बार जब हमारा कोई बेहद करीबी हमसे बिछड़ जाता है तो इस सदमे को बर्दाश्त कर पाना मुश्किल हो जाता है और जिंदगी गम में डूब जाती है खासतौर पर जीवन साथी के साथ छोड़ने का गम किसी को भी तोड़ सकता है ऐसी ही महिलाओं के लिए एक नई पहल की है।
निक्की नाम की महिला नेनिकी वेक (Nicky Wake) नखास विधवा महिलाओं के लिए एक डेटिंग ऐप शुरू किया है ताकि पति की मौत के बाद सुरक्षित तरीके से अपनी खुशियां पाने का एक और मौका हासिल कर सके उन्होंने इसे आपका नाम भी chapter-2 रखा है उन्होंने साल 2017 में अपने पति के इस दुनिया से विदा कर देने का गम छैला जिसके बाद काफी डिफरेंस हो गई थी।
पति के मौत के बाद वीरान हो गई थी ज़िंदगी
साल 2002 में निकी और उसके पति एंडी की मुलाकात ऑनलाइन हुई थी ।उन्होंने डेटिंग के बाद शादी कर ली और एक खुशहाल जिंदगी जीने लगे थे। साल 2017 में जब वो एक ट्रिप पर थी ।तो उनके पति को सीने में दर्द की शिकायत हुई ।जब वह अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि, वह हार्टअटैक था ।उसी रात उन्हें दूसरा हार्ड अटैक आया और ब्रेन इंजरी की शिकायत हुई। तब से वह बेड रेस्ट पर थे। निकी अकेले ही बच्चों की परवरिश करती रही । साल 2020 में जब पूरी दुनिया में कोरोना बीमारी फैल रही थी। तो उनके पति की इस वायरस की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। जिसके बाद निकी 49 साल की उम्र में विधवा हो गई।
अपने जैसे परेशान महिलाओं को दी खुशी का मौका
पति के मौत के बाद उनकी जिंदगी काफी बदल गई। उन्होंने टेंडर पर अपने लिए सोलमेट तलाशने शुरू किए और कई बार डेट पर भी गई । इसी दौरान उन्हें महसूस हुआ कि, उनकी जैसी विधवा महिलाएं और पुरुष को किसी ऐसे प्लेटफार्म की जरूरत है। जो बिना संकोच के डेटिंग के लिए इस्तेमाल कर सके। इसलिए उन्होंने chapter-2 की शुरुआत की ।जहां अपने पति और पत्नी को खो चुके लोगों की प्रोफाइल होती है।