Home खेल IPL Final: अगर आज बारिश के कारण मैच लेट से शुरू हुआ या नहीं हो सका तो, इन विकल्पों के तहत तय होंगे विजेता

IPL Final: अगर आज बारिश के कारण मैच लेट से शुरू हुआ या नहीं हो सका तो, इन विकल्पों के तहत तय होंगे विजेता

0
IPL Final: अगर आज बारिश के कारण मैच लेट से शुरू हुआ या नहीं हो सका तो, इन विकल्पों के तहत तय होंगे विजेता


CSK vs GT IPL Final-2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 में सीजन के चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खिताबी मुकाबले में बारिश ने पानी फेर दिया है। बारिश इतनी तेज हो रही है कि मैच कराए जाने पर संकट नज़र आ रहा है। इस बार आईपीएल फाइनल के लिए रिजर्व डे का भी प्रावधान है। अगर मैच रिजर्व डे के दिन भी नहीं हो पाएगा तो क्या होगा? कौन सी टीम चैंपियन बनेगी? यह सवाल अब हर किसी के मन में उठने लगा है, तो चलिए हम आपको इस रिपोर्ट के जरिए बताते हैं कि अगर बारिश नहीं रुकी तो इस मैच का परिणाम क्या होगा?


इन विकल्पों के तहत होगा मुकाबला
अगर फाइनल मुकाबले में बारिश नहीं रुकी तो 120 मिनट का अतिरिक्त समय का विकल्प का प्रयोग किया जाएगा। वैसे बता दें कि, आज 10:10 तक अगर मैच शुरू हो जाता है तो बिना किसी ओवर की कटौती करते हुए फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन अगर 10:10 के बाद भी बारिश जारी रहती है तो रात के 12:26 से पहले तक मैच ओवर में कटौती के साथ खेला जा सकता। अगर मैच 11:56 के बाद शुरू होता है तो कम से कम पांच 5 ओवर का मैच खेला जाएगा। वहीं अगर पांच 5 ओवर का मैच खेलना संभव नहीं है तो सुपरओवर के जरिए भी फाइनल मुकाबले का रिजल्ट तय किया जा सकता है।


अगर दुर्भाग्यवश आज सुपर ओवर भी नहीं हो सका, तो मैच रिजर्व डे की और ट्रांसफर हो जाएगा। वहीं अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश या किसी अन्य वजह से मैच अगर नहीं हो सका, तो अंक तालिका में पहले नंबर पर मौजूद टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।


आईपीएल के फाइनल में पहली बार ऐसा हो रहा है
वैसे अगर बात करें तो आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब बारिश की वजह से फाइनल मुकाबले पर खतरा मंडरा रहा है। आमतौर पर गर्मी में सामान्य परिस्थितियों में खिताबी भिड़ंत संपन्न होती रही है। अहमदाबाद में एक लाख दर्शक बारिश के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। आज मैच नहीं हुआ तो इन सभी के साथ साथ टीमों के हाथ निराशा लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here