Home राजनीति Loksabha Election: ‘मैं भी मोदी का परिवार’ कैंपेन की हुई शुरुआत, जानिए बीजेपी ने क्यों चलाया ये कैंपेन ?

Loksabha Election: ‘मैं भी मोदी का परिवार’ कैंपेन की हुई शुरुआत, जानिए बीजेपी ने क्यों चलाया ये कैंपेन ?

0
Loksabha Election: ‘मैं भी मोदी का परिवार’ कैंपेन की हुई शुरुआत, जानिए बीजेपी ने क्यों चलाया ये कैंपेन ?

Mai bhi Modi Ka Parivar Campaign: एक बार फिर ‘मैं भी मोदी का परिवार’ कैंपेन की हुई शुरुआत हुई है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के सभी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैं भी मोदी का परिवार लिख लिया है। बता दें कि कल पटना में INDIA गठबंधन की रैली के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर बयान दिया था। लालू यादव के उसी बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए ये कैंपेन चलाया है। विदित हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान चलाया था। जिसका फायदा चुनाव में बीजेपी को हुआ था।

‘140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है’
वहीं पीएम मोदी ने भी लालू यादव के उस बयान पर पलटवार किया है। पीएम ने तेलंगाना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, ‘140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है।आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है।देश का हर गरीब मेरा परिवार है।जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है।मेरा भारत-मेरा परिवार, इन्हीं भावनाओं का विस्तार लेकर मैं  सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए, आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा।’

जानिए लालू यादव ने क्या कहा?
बता दें कि कल पटना के गांधी मैदान में राजद की ‘जन विश्वास महारैली’ में बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि, “ये मोदी क्या है?…ये नरेंद्र मोदी आजकल ‘परिवारवाद’ पर हमला कर रहे हैं। आपको यह बताना चाहिए कि आपके परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ? अधिक संतान होने वाले लोगों को वह (पीएम मोदी) कहते हैं कि यह परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहे हैं। आपका कोई परिवार नहीं है…आप हिंदू भी नहीं हैं। प्रत्येक हिंदू अपनी मां की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने के लिए अपना सिर
और दाढ़ी बनवाता है। जवाब दीजिए कि आपने अपने बाल और दाढ़ी क्यों नहीं बनवाए ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here