Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

ED Raid in Jharkhand: 10 हजार रुपए की रिश्वत से 35 करोड़ कैश बरामदी तक, जानिए रांची कैश कांड का पूरा मामला

Ed Recovered Huge Money: झारखंड की राजधानी रांची में ED ने छापेमारी की है. ये छापेमारी झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव पाल के हाउस हेल्पर के यहां हुई है.  ये छापेमारी रांची में 6 अलग अलग जगहों पर चल हुई. अब तक की छापेमारी में करीब 35 करोड़ रुपए की  नकदी बरामद होने की बात कही जा रही है. एक दूसरे ठिकाने से लगभग तीन करोड़ रुपये भी जब्त किए गए हैं. इस रिपोर्ट के जरिए जानेंगे कि कैसे ED ने ये कार्रवाई की.

यहां इतने बड़े कैश तक पहुंचने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है……दरअसल इस कहानी की शुरुआत ही महज 10 हजार रुपए से हुई थी…

–दरअसल, नवम्बर 2019 में झारखंड सरकार में कार्यरत एक जूनियर इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा को ₹10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था.

–वह यह रिश्वत एक ठेकेदार से ले रहे थे। उनकी गिरफ्तारी एसीबी ने की थी। इसके बाद एजेंसी ने वर्मा के घर और बाकी ठिकानों की जाँच चालू की.

–जब वर्मा के घर पर एजेंसी जाँच करने के लिए पहुँची तो उसे यहाँ ₹2 करोड़ से अधिक की धनराशि बरामद हुई.

–एजेंसी को पूछताछ में पता चला कि वर्मा किराए के घर में रहते हैं और यह घर ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम का है.

–वर्मा ने यह भी बताया कि यहाँ मिला पैसा उनसे सम्बन्धित नहीं बल्कि यह पैसा भी वीरेंद्र राम का है और उन्होंने ही यह उन्हें रखने के लिए दिया था.

–फरवरी, 2023 में वीरेंद्र राम के ठिकानों पर छापेमारी हुई. वीरेंद्र राम के यहाँ ED को ₹30 लाख मिले। इसके अलावा ₹1.5 करोड़ के जेवर मिले. ED को यहाँ कई कागजात भी मिले… वीरेंद्र राम को एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया गया था.

–अब इस मामले में ED फिर सक्रिय हो गई है और उसने ग्रामीण विकास मंत्रालय के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के ठिकानों को तलाशना चालू कर दिया है. बताया गया कि जिस नौकर के यहाँ करोड़ों की नकदी मिली है, वह मात्र ₹15 हजार प्रति माह पाता है। एजेंसी अब इस पैसे का स्रोत पता करने की कोशिश करेगी.

Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles