आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) शानदार फॉर्म में है और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर RCB पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। टीम ने अब तक 10 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। खास बात यह है कि RCB ने घर से बाहर खेले सभी 6 मैचों में जीत हासिल की है।
अब 9 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अगर RCB एक और जीत दर्ज करती है, तो वह आईपीएल इतिहास में घर से बाहर खेले सभी लीग मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।
RCB के ऐतिहासिक सफर में बस एक कदम बाकी
RCB ने इस सीजन की शुरुआत कोलकाता नाइटराइडर्स को उसके घर में हराकर की थी। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को भी उनके घरेलू मैदानों पर शिकस्त दी।
लगातार 6 बाहर के मैचों में जीत दर्ज कर RCB ने खुद को एक ऐतिहासिक उपलब्धि के बेहद करीब ला खड़ा किया है। अब सिर्फ लखनऊ में जीत दर्ज करनी है और इतिहास लिखना है।
KKR और MI चूके थे, क्या RCB बनाएगी नया इतिहास?
2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस दोनों ने घर से बाहर 8 में से 7 मैच जीते थे, लेकिन दोनों टीमें क्लीन स्वीप नहीं कर पाईं। इस बार RCB के पास सुनहरा मौका है। अगर वे लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घर इकाना स्टेडियम में हराती है, तो वह आईपीएल इतिहास में घर से बाहर खेले गए सभी लीग मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या RCB इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम कर पाती है।