DK News India

Yogi on Gyanvapi: ‘हम उसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा’, ज्ञानवापी विवाद पर पहली बार सीएम योगी ने दिया बयान, जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा?

F2XNsCYWgAAtJtKF2XNsCYWgAAtJtK

UP CM Yogi on Gyanvapi: उत्तर प्रदेश में वाराणसी स्थित ज्ञानवापी विवाद पर पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया है। एनआईसी इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी ने इस पूरे मसले पर अपनी राय रखी है। जिसके बाद एक बार फिर से ज्ञानवापी मुद्दे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है।साथ ही सीएम योगी ने इस इंटरव्यू में पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा के मुद्दे पर बंगाल सरकार को घेरा है।

जानिए योगी ने क्या कुछ कहा?

न्यूज एजेंसी ANI की संपादक स्मिता प्रकाश के पॉडकास्ट इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी विवाद पर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, अगर हम उसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। सीएम योगी ने कहा कि, उन्हें लगता है भगवान ने जिसको दृष्टि दी है वो देखे ना….त्रिशूल मस्जिद में क्या कर रहा था? त्रिशूल हमने तो नहीं रखा था।सीएम ने कहा कि, यह ज्योतिर्लिंग हैं, प्रतिमाएं हैं। दीवारें चिल्ला चिल्ला कर बोल रही है गलती पर मुस्लिम समाज से प्रस्ताव आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है और इसका समाधान होना चाहिए।

ममता सरकार पर भी बरसे योगी

इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुए हिंसा को लेकर ममता सरकार को भी घेरा। सीएम बोले कि, वह पिछले 6 साल से यूपी को चला रहे हैं और इस दौरान 6 साल में कोई दंगा नहीं हुआ। यूपी में पंचायत चुनाव हुआ और वेस्ट बंगाल में पंचायत चुनाव हुआ। लेकिन बंगाल में देखें तो क्या हुआ? लोगों को सीखना चाहिए कि चुनाव कैसे होते हैं। वहां कुछ लोग सत्ता में जबरन कैद करना चाहते हैं। कैसे वहां विरोधी दल के लोगों को मारा गया आखिर दोहरा दृष्टिकोण क्यों है।

जानिए क्या है ज्ञानवापी विवाद

बता दें कि यूपी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद चल रहा है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा था। इस दौरान मस्जिद का सर्वे शुरू हुआ था। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी। लेकिन बाद में हाईकोर्ट में मामला गया तो फिर से सर्वे कराने के आदेश दिए गए। ऐसे में अब पूरी मस्जिद का सर्वे हो रहा है। हिंदू पक्ष का दावा है कि या पहले हिंदू मंदिर था और उसके अंदर शिवलिंग भी है।

.

Exit mobile version