DK News India

WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर भारत को हरा कर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा, इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

20230611 183106 scaled20230611 183106 scaled


World Test Championship Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से मात देने के साथ खिताब को अपने नाम कर लिया है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारतीय टीम को मैच की चौथी पारी में जीत के लिए 444 रनों की लक्ष्य मिला था। लेकिन टीम इंडिया खेल के पांचवें दिन 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में गेंदबाजी में नाथन ल्योन ने चार जबकि कोर्ट ने 3 विकेट हासिल किए।


फाइनल मुकाबले में जब चौथे दिन का खेल खत्म हुआ था तो उसमें भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए थे। इसके बाद आखिरी दिन उन्हें जीत के लिए 280 रनों की और दरकार थी। लेकिन पांचवें दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम को 179 के स्कोर पर दो बड़े झटके लगे। इसमें विराट कोहली का बड़ा विकेट भी शामिल है।


49 रन बना कर आउट हुए कोहली
कोहली ने स्पोर्ट बोलैंड की स्टंप से बाहर जाती गेंद पर शार्ट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे स्लिप की तरफ चली गई। जहां स्टीव स्मिथ ने हवा में डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका। और अपनी टीम को एक बड़ी सफलता दिलाई। कोहली 49 रन की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे।


बिना खाता खोले लौटे जडेजा
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रविंद्र जडेजा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। एक ही ओवर में दो झटके लगने से भारतीय टीम मुकाबले में पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई थी। अजिंक्य रहाणे ने यहां से केएल राहुल के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी देखने को मिली।


234 के स्कोर पर आउट हुई पूरी टीम
मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मुकाबले में छठी सफलता 212 के स्कोर पर अजिंक्य रहने के रूप में दिलाई।जो 46 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। यहां से ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत पूरी तरह से पक्की हो गई थी। नाथन ल्योन ने 234 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज को पवेलियन भेजने के साथ ही भारतीय टीम की दूसरी पारी को ही समाप्त कर दिया।


ऑस्ट्रेलिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी  में ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ने चार जबकि स्कॉट बोलैंड ने तीन वहीं मिचेल स्टार्क ने दो, जबकि कप्तान पैटकमिंस ने एक विकेट हासिल किया। इस मुकाबले को जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम वर्ल्ड क्रिकेट में पहली ऐसी टीम बन गई है। जिन्होंने सभी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है।

Exit mobile version