DK News India

Wrestlers Protest: पहलवानों ने जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक निकाला कैंडल मार्च, ये बड़े चेहरे पहलवानों के साथ हुए शामिल

20230523 21063720230523 210637


Wrestlers Candle March: भारतीय कुश्ती महासंघ(WFI) के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह(Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों ने मंगलवार 23 मार्च को कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च जंतर मंतर(Jantar Mantar) से होकर इंडिया गेट(India Gate) तक निकाला गया इस मार्च में खाप प्रतिनिधि भी शामिल हुए इंडिया गेट पर पहलवानों को समर्थन देने के लिए पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक(Satypal Mallick)‌के अलावा कई बड़े खाफ पंचायत के नेता भी पहुंचे।


राकेश टिकैत भी हुए शामिल
किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी कैंडल मार्च में मौजूद रहे। इसके अलावा इस मार्च में चंद्रशेखर आज़ाद रावन के अलावा भारी संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे थे। इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया(Bajrang Punia) ने कहा कि हमारी बहनों का सम्मान हमारी जान से भी बढ़कर है।‌जब तक देश के बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा। बहुत से लोग इस आंदोलन को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।इसलिए मेरी आपसे विनती है कि आप हमारे ऐसे ही साथ देते रहे।


रामलीला मैदान में आंदोलन ले जाने की दी थी सलाह
भीम आर्मी के चीफ़ चंद्रशेखर आज़ाद प्रर्दशन कर रहे पहलवानों से जंतर मंतर पहुंच कर मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने पहलवानों को मौजूदा प्रदर्शन को जंतर मंतर से किसी बड़े स्थल जैसे रामलीला मैदान पर ले जाकर इसे राष्ट्रीय आंदोलन बनाने की सलाह दी। चंद्रशेखर आजाद के सुझाव पर प्रतिक्रिया देते हुए साक्षी मलिक ने कहा था, ‘हम आपस में चर्चा करेंगे और जल्द ही इस बारे में फैसला करेंगे’। लेकिन अभी तक यह आंदोलन जंतर मंतर पर ही चल रहा है।


बृजभूषण सिंह से दिल्ली पुलिस कर चुकी है पूछ-ताक्ष
बता दें कि इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली पुलिस द्वारा गठित समिति है 6 सदस्यीय जांच समिति के समक्ष अपना बयान दर्ज करा चुके हैं।।इस दौरान भारतीय कुश्ती महासंघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर के भी बयान दर्ज किए गए थे। बता दें कि पहलवानों ने एफआईआर में विनोद कुमार का भी नाम शामिल किया था।

Exit mobile version