DK News India

Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह को मिली बड़ी राहत, नाबालिक पहलवान द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दी क्लीन चिट

IMG 20230615 122956IMG 20230615 122956


Brijbhushan Sing: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सह भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के दिग्गज पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ़ नाबालिक लड़की से यौन शोषण के आरोप को खारिज कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने जांच के बाद पोस्को एक्ट में दर्ज केस में क्लीन चिट दे दी है।


बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामले में दो अदालतों में चार्जशीट दाखिल की है। एक चार्जशीट बालिक महिला पहलवानों की शिकायत पर राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई है। जबकि दूसरी चार्जशीट पटियाला हाउस कोर्ट में नाबालिक पहलवानों के‌ शिकायत पर दर्ज केस में दाखिल की गई है।


कुछ दिन पहले ही नाबालिक लड़की के पिता ने केस लिया था वापस
कुछ दिन पहले नाबालिक लड़की के पिता ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ़ केस वापस ले लिया था। नाबालिक लड़की के पिता मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, “बदले की भावना में उन्होंने WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। अब गलती सुधारना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि अदालत में नहीं बल्कि सच अभी सामने आ जाए।” नाबालिग के पिता ने पीटीआई से कहा कि, सरकार ने पिछले साल हुए ट्रायल में उनकी बेटी की हार की निष्पक्ष जांच का वादा किया है, इसलिए उन्होंने सच बोलने का फैसला किया है।


सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुई थी एफआईआर
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।‌पहलवानों ने सबसे पहले आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई, फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के एप्लीकेशन पर बृजभूषण शरण सिंह सहित भारतीय कुश्ती महासंघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर के ऊपर एफआईआर दर्ज किया।

Exit mobile version