DK News India

World Media on G20: भारत में G20 के सफल आयोजन पर चीन, अमेरिका, ब्रिटेन सहित दुनिया भर के मीडिया ने क्या कहा?

IMG 20230911 203301IMG 20230911 203301

International Media on G20 Summit in India: जी20 शिखर सम्मेलन की समाप्ति हो चुकी है।पूरी दुनिया में भारत की अध्यक्षता में हुए इस शिखर सम्मेलन की सफल आयोजन की चर्चा हो रही है।वहीं दो दिनों तक हुए इस समिट में दुनिया भर के सभी बड़े मीडिया संस्थान के पत्रकार भी इसे कवर करने के लिए वहां पहुचें थे। चलिए इस रिपोर्ट के माध्यम से जानते हैं कि दुनिया भर के मीडिया में G20 को लेकर क्या छपा है?

वैसे दुनिया भर के मीडिया ने G20 के सफल आयोजन को लेकर भारत की तारीफ की है वहीं कई मीडिया संस्थान ने भारत को ग्लोबल साउथ की आवाज के रुप में बढ़ते दबदबे का जिक्र किया है।

द वाशिंगटन पोस्ट ने क्या कहा?

न्यूज ऐजेंसी एएनआई के मुताबिक, द वाशिंगटन पोस्ट ने वैश्विक चिंताओं को उठाने, सभी विकास संबंधी और भू-राजनीतिक मुद्दे पर 100 फीसदी आम सहमति हासिल करने के लिए पीएम मोदी की सराहना की है। अखबार ने इस खबर का टाइटल लिखा, ‘मोदी की कूटनीतिक जीत में भारत ने जी20 शिखर सम्मेलन में विभाजित विश्व शक्तियों के बीच समझौता कराया’

‘यह दुनिया को सद्भाव और विविधता……’

दुबई आधारित मीडिया संगठन गल्फ न्यूज ने जी20 शिखर सम्मेलन को इस रुप में लिखा कि, यह दुनिया को सद्भाव और विविधता के रुप में आकार दे रहा है। खबर की शीर्षक है, ‘18वां जी20 शिखर सम्मेलन: विविधता और सद्भाव की दुनिया को मिल रहा आकार’

ऑस्ट्रेलियाई न्यूज ने उठाया सवाल

हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई न्यूज आउटलेट एबीसी न्यूज ने यूक्रेन संघर्ष को लेकर दिल्ली डेक्लेरेशन को इसकी भाषा में कमजोर बताया। मीडिया आउटलेट ने लिखा, ‘जैसे ही जी20 शिखर सम्मेलन समाप्त हुआ, एंथनी अल्बनीज ने कमजोर समझौते की सराहना की’

ब्रिटिश अखबार ने की तारीफ

ब्रिटिश दैनिक द टेलिग्राफ ने अपनी खबर के शीर्षक में लिखा, ‘भारत न्यू वर्ल्ड ऑर्डर का केंद्र बनने की ओर क्यों अग्रसर है ?’

अल जजीरा ने क्या कहा?

कतर आधारित अल जजीरा ने रुस की ओर से की गई तारीफ का जिक्र किया। खबर की हेडलाइन इस प्रकार रही- शिखर सम्मेलन के समापन पर रूस ने संतुलित डिक्लेरेशन की सराहना की

चीन की मीडिया ने क्या कहा?

वहीं साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की खबर में कहा गया, भारत में बैठक समाप्त होने पर अमेरिका, रुस ने जी20 समिट के डिक्लेरेशन की तारीफ की।

Exit mobile version