DK News India

Women’s T20 World Cup: महिला T20 विश्व कप में आज है खिताबी मुकाबला, जानिए अब तक कौन-कौन सी टीम जीत चुकी है ट्रॉफी

20230218 18334020230218 183340


Women’s T20 World Cup Champions: महिला t20 वर्ल्ड कप 2023 में आज 26 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के कैपटाउन में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी जंग होगी। ऑस्ट्रेलिया पांच बार t20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच चुकी है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्ल्ड चैंपियन बनने का पहला मौका है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भी t20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।

इस रिपोर्ट में जानते हैं कि कौन सी टीम कौन से साल में T20 महिला विश्व कप खिताब अपने नाम किया है
साल 2009: महिला t20 वर्ल्ड कप का पहला आयोजन था। यहां फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी। इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी।


साल 2010: इस साल भी न्यूजीलैंड की महिला टीम वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी। लेकिन उस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक अंदाज में 3 रन से शिकस्त खानी पड़ी थी।

साल 2012: तीसरे महिला t20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम भिड़े थे। यहां भी ऑस्ट्रेलिया महज 4 रन से मुकाबला जीते हुए चैंपियन बनी थी।

साल 2014: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम इस साल फिर वर्ल्ड चैंपियन बनी। यह जीत ऑस्ट्रेलिया की हैट्रिक थी।फाइनल में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमा लिया।


साल 2016: ऑस्ट्रेलिया के लगातार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सिलसिला इस साल वेस्टइंडीज ने तोड़ डाला। विंडीज महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से एकतरफा शिकस्त देते हुए महिला T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया।


साल 2018: इस वर्ल्ड कप में एक बार फिर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंची थी। इंग्लैंड के लिए यह चौथा वर्ल्ड कप फाइनल था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 5वीं बार फाइनल खेल रही थी। यहां भी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पटखनी देते हुए फिर एक बार ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।


साल 2020: इस साल भी ऑस्ट्रेलिया ही वर्ल्ड चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 50 रन की करारी शिकस्त देते हुए पांचवीं बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया।

Exit mobile version