DK News India

Viral Story: बिहार में एक पति के अंदर आया यूपी वाली ज्योति मौर्या का जिन्न, सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी को घर से निकाला

dfgbhnjhgtfrdfgbhnjhgtfr

Ajab Gazab Love  Story: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी एसडीएम ज्योति मौर्या की चर्चा पूरे देश में खूब हो रही थी। ज्योति मौर्या ने एसडीएम की नौकरी लगते ही अपने पति को छोड़ किसी और के प्यार करने लगी। ये अनोखी कहानी की चर्चा पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही है और इसी तरह का एक और मामला बिहार से सामने आया है, जहां एक पति सरकारी अधिकारी बनते ही पत्नी को प्रताड़ित करने लगा उससे दहेज की मांग की।

यह मामला बिहार के बांका जिले से सामने आया है। जहां एक पत्नी ने ट्यूशन पढ़ाकर अर्जित किए गए पैसे से अपने पति को सरकारी तैयारी करवाया जब पति को दरोगा की नौकरी लग गई तो उसने अपनी पत्नी से प्रताड़ित करने लगा।

ट्यूशन पढ़ाकर लगवाई नौकरी…..अब मांग रहा है दहेज

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव की पार्वती का प्रेम प्रसंग बबलू उर्फ अमित दास से चल रहा था। 30 सितंबर 2016 को दोनों परिवार की सहमति से मंदिर में दोनों की शादी की। पति को पढ़ाने के लिए पत्नी ने गांव में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया। कुछ महीने पूर्व अमित राजस्व कर्मचारी बन गया वह अभी अररिया जिले के पलासी प्रखंड में कार्यरत है। नौकरी लगने के बाद ज्योति मौर्य की तरह अमित के भी तेवर बदल गए। वह पत्नी को रखने से इंकार कर रहा है। नौकरी लगने के बाद अब वो दस लाख नगद और कार दहेज में मांग रहा है। इसकी शिकायत उसकी पत्नी पार्वती देवी ने महिला थाने में की है।

महिला थाना पहुंची पत्नी

पुलिस के अनुसार पंचायत और प्रशासनिक स्तर से दोनों के बीच दो बार समझौता का प्रयास हुआ। पुलिस प्रशासन के समक्ष अमित पत्नी को रखने को तैयार हो जाता है, लेकिन उसके अगले ही दिन सरकारी नौकरी का तेवर दिखाकर पत्नी को रखने से इंकार करता है।थक हारकर पत्नी अब महिला थाना पहुंची है महिला ने बताया कि, शादी के बाद अमित ने पढ़ने का हवाला देकर उसे खुद कमा कर खाने की बात कही थी। इसके बाद वह गांव में ट्यूशन कर अपना भरण-पोषण करती थी। कुछ पैसा बचाकर पति को पढ़ाई के लिए देती थी।

Exit mobile version