DK News India

Viral Story: प्रेमिका ने किया इतनी जोर से Kiss, बहरा हो गया प्रेमी, चीन से सामने आई ये अजीबोगरीब घटना

IMG 20230829 222212IMG 20230829 222212

Ajab Gajab Story: हमारे देश में ख़ास कर गावों में प्यार-मोहब्बत को लेकर कई तरह की कहावतें मशहूर है। लेकिन एक कहावत जबसे ज्यादा आपने सुनी होगी कि ‘लोग प्यार में अंधे हो जाते हैं’, उन्हें चीजें सामने खड़े होकर भी नहीं दिखाई देती है। लेकिन हमारे देश के सबसे चर्चित इस कहावत को भी एक प्रेमी-प्रेमिका की रोमांस की कहानी ने बदल दिया। आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे जहां प्यार में एक प्रेमी अंधे की जगह ‘बहरा’ हो गया। अच्छा भला लड़का प्यार-प्यार में प्रेमिका को किस कर रहा था तभी उसके साथ जो हुआ उसने भारत में मजनुओं के लिए प्रयोग किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय कहावत को बदल दी। ये पढ़कर आपको मजाक लग रहा होगा लेकिन ये घटना रियल है। तो चलिए इस दिलचस्प घटना को विस्तार से बताते हैं।


चुम्बन के बीच पहुंचा हॉस्पिटल


साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में वैलेंटाइन डे की तरह मनाए जाने वाले प्यार दिवस के दिन एक कपल एक दूसरे के प्यार में इस कदर डूब गया कि, चुम्बन के साथ अपनी भावनाओं को इज़हार करने लगा। इसी बीच लड़के को अपने कान में एक अजीब सी आवाज आती हुई महसूस हुई और उसे तेज दर्द भी हुआ।आनन-फानन में रोमांस को बीच में छोड़कर उसे अस्पताल जाना पड़ा।


10 मिनट तक करता रहा KISS


यह घटना 22 अगस्त की बताई जा रही है। जो चीन में वैलेंटाइन डे की तरह मनाया गया जाता है। Hangzhou TV की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के जेजियांग प्रोविंस में वेस्ट लेक के पास एक प्रेमी जोड़ा अपने प्यार का इजहार किस करके कर रहा था। कपल करीब 10 मिनट तक एक दूसरे को किस करता रहा और फिर लड़की के कान में कुछ बुलबुले जैसी आवाज हुई और तेज दर्द भी महसूस हुआ। उसे धीरे-धीरे सुनाई देना बंद हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाना पड़ा।


इस वजह से हुआ ये हादसा


जब कपल अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर ने बताया कि लड़के के कान का पर्दा फट चुका है। उसे‌ डॉक्टरों ने कई तरह के उपचार दिए और बताया जा रहा है कि उसे रिकवरी में कम से कम 2 महीने लगेंगे। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि पैशनेट किस करते वक्त कान के एयर प्रेशर में तेजी से बदलाव होता है। इससे तेज़ सांसे आती है और यह असंतुलित ही कान के पर्दे को डैमेज कर देता है। वैसे प्यार में ऐसी घटना होने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी गले लगाने की वजह से पसलियों टूटने का केस सामने आया था।

Exit mobile version