DK News India

Viral Khabar: लड़की ने लड़के को प्यार में दिया धोखा, लड़के को मिला 25 हज़ार रुपए ‘मोहब्बत का मुआवजा’

IMG 20230322 215900IMG 20230322 215900


Ajab Gajab Love Story: आए दिन आप अपने आसपास, अपने फ्रेंड सर्कल में या सोशल मीडिया के माध्यम से अजब प्रेम की गजब कहानी सुनते जरूर होंगे। लेकिन आज हम एक ऐसे प्रेमी और प्रेमिका की सच्ची कहानी बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे और कहेंगे कि ऐसा भी होता है क्या? वैसे भी जमाना बदल रहा है प्यार भरी ‘मोहब्बत के मुआवजे’ का करार हो रहा है।


एक बंदे ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पॉलिसी बताई जिसे सुनने के बाद लोग हैरान हो गए। दरअसल, एक युवक और युवती ने रिलेशनशिप में रहते हुए एक निवेश किया उसके तहत अगर दोनों में से कोई एक दूसरे को धोखा देता है तो निवेश किए गए सारा का सारा पैसा पीड़ित को मिलेगा। अब शख्स का यह ट्वीट इंटरनेट पर छा चुका है अभी तक इसे लाखों लोगों ने पढ़ा और शेयर किया है।


लोगों ने दिए मजेदार रिप्लाई
ट्विटर पर किए गए यह ट्वीट अब पूरी तरह से वायरल हो गया है।लोग इस पर मजेदार अंदाज में कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा- क्या कीजिएगा इतनी धनराशि का? वहीं दूसरे ने टिप्पणी की लड़कियों के लिए कोई स्कोप है क्या? इसी तरह एक शख्स ने कहा कि कहां से लाते हैं ऐसे ऐसे आईडिया? तो एक बंदे ने इसे ‘मोहब्बत का मुआवजा’ कह दिया। वैसे इस पर आपका क्या मानना है आप जरूर हमें कमेंट करके बताइएगा।


“हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड” के तहत पीड़ित को मिला पैसा


ट्विटर पर बुधवार यानी 15 मार्च को प्रतिक आर्यन नाम के एक यूजर ने दिलचस्प खुलासा करते हुए ट्वीट किया था कि, मुझे ₹25000 मिले। क्योंकि मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे धोखा दिया। जब हमारे रिश्ते की शुरुआत हुई थी तो हमने एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया और हर महीने उसमें ₹500 जमा किए।


इसको लेकर हमारे बीच एक करार हुआ था कि जो भी धोखा देगा उसे इस अकाउंट का सारा पैसा दूसरे को मिलेगा। इस रकम को उन्होंने “हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड”(HIF) कहा। इतना ही नहीं प्रतीक ने एक और ट्वीट कर लिखा महिलाओं को क्यों लगता है कि उन्हें रिलेशनशिप में हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड का लाभ मिल सकता है या करार लेवल वफादार लोगों के लिए है?
लड़के ने यही ट्विट किया था
Exit mobile version