DK News India

Vidhansabha Bye election: अयोध्या के बाद बीजेपी को एक और बड़ा झटका, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस की हुई जीत

Vidhansabha Bye election: अयोध्या के बाद बीजेपी को एक और बड़ा झटका, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस की हुई जीतVidhansabha Bye election: अयोध्या के बाद बीजेपी को एक और बड़ा झटका, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस की हुई जीत

Badrinath Vidhansabha Bye election: लोकसभा चुनाव के बाद देश के 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। जिसका परिणाम आज आ गए हैं। बीजेपी को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है। बीजेपी 13 सीटों में महज 2 सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई है। वहीं इस चुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है बद्रीनाथ विधानसभा सीट से भी बीजेपी को हार मिली है। इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने जीत दर्ज की है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में अयोध्या लोकसभा सीट पर भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था अब हिन्दू धर्म के एक और महत्त्वपूर्ण धर्म स्थल पर हार का सामना करना पड़ा।


कांग्रेस की जीत पर कार्यकर्ताओं में उत्साह
बद्रीनाथ विधानसभा सीट से अपनी जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह नज़र आ रहा है। कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता खुशी से झूम रहे हैं। वहीं उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “बद्रीनाथ की जनता का मैं बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं… तमाम लोग जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से न्याय की इस लड़ाई में मेरा साथ दिया है, उन्हें इसका श्रेय जाता है।”

Exit mobile version