DK News India

Varanasi: म्यूजिकल धून पर हनुमान चालीसा गाते दिखे विदेशी पर्यटक ,वीडियो खूब हो रहा है वायरल

IMG 20221014 173830IMG 20221014 173830

Banaras: जब भी भारत की संस्कृति परंपरा को किसी विदेशी द्वारा अपनाया जाता है । तो हम हिन्दुस्तानियों को बहुत गर्व की अनुभूति होती है। जब भी हमलोग विदेशी लोगों को हमारी परम्परा को अपनानाते देखते हैं तो हमें लगता है कि हमारी संस्कृति हर किसी को प्रभावित करने में सक्षम है। आजकल एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ विदेशी लोग एक मंदिर में बैठ कर पूरी भक्ति में लीन हो कर ,हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नज़र आ रहें हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देख कर खुशी से अपनी धर्म और संस्कृति पर गर्व करते हुए कमेंट कर रहे हैं।

ये वीडियो को @lost -Girl -00 नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है जिसमें वाराणसी के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर में, कुछ विदेशी टूरिस्ट विदेशी बैंड के धुन पर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। वीडियो में साफ़ साफ़ यह देखा जा सकता है कि, सभी विदेशी पर्यटक पूरी भक्ति भाव में डूब कर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। विदेशी म्यूजिक के धुन पर हो रहे इस पाठ को देखने के बाद लोग प्रफुल्लित मन से इन लोगों को धन्यवाद दे रहे हैं। साथ ही अपने सनातन संस्कृति पर गर्व कर रहे हैं। 

सुरीले अंदाज़ में हनुमान चालीसा का पाठ

यह वीडियो वाराणशी के संकट मोचन मंदिर का है ,जहां मदिर प्रांगण में विदेशी पर्यटक बैठ कर सुरीली अंदाज़ में म्यूजिक के धुन पर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहें हैं। सिर पर तिलक और हाथों में गिटार लिए महिला ने जब हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू किया तो, लोग सुन कर झूम उठे। रैप के अंदाज़ में पूरी हनुमान चालीसा का पाठ सुनने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इन पर्यटकों की जम कर तारीफ की। साथ ही लोग सोशल मिडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं।

बनारस से आती रहती है ऐसी तस्वीर

कहा जाता है कि बनारस ही ऐसा शहर है जहाँ, पूरी दुनिया से लोग घूमने आते हैं। बनारस आने के बाद पर्यटक पूरी तरह से बनारस के रंग में रंग जाते हैं।कभी-कभी पर्यटक वहां की संस्कृति को देख इतने प्रभावित हो जाते हैं कि,वहां की संस्कृति और परंपरा को अपनाने लगते है। वहां के लोगों की तरह पूजा-पाठ में लग जाते हैं। समय समय पर ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती रहती है। जिसमें विदेशी पर्यटक भजन गाते हुए या भक्ति गाने पर डांस करते नज़र आते हैं।

आपको कैसी लगी ये स्टोरी कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

Exit mobile version